ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ? ( What Is Operating System ? )

DEEPCHAND KUMAR
0

आज के समय में कंप्यूटर के बारें में किसे पता नहीं लेकिन क्या आपको पता है एक कंप्यूटर के ऊपर कार्य करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम जरुरत होती है | फिर ऑपरेटिंग कोई भी हो सकता है जैसे -एंड्राइड ,विंडोज़ 7. आदि |

तो आपलोगों को ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी रखना बेहद ही जरुरी है | मित्रों इस लेख में आज आपलोग जानेंगे की ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ? ( What Is Operating System ? ),

ऑपरेटिंग सिस्टम का इतिहास क्या है ? (what os history ?) ,ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार ( types of operating system ? ) एवं ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी अन्य जानकारी .

operating system images


ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है ? ( What is the operating system in hindi ? )

ऑपरेटिंग सिस्टम  (Operating System ) बहुत सारें प्रोग्रामों का एक समहू होता है | जो उपयोगकर्ता (User) और कम्प्यूटर हार्डवेयर के बीच संवाद स्थापित करने में मदद करता है |

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रमुख कार्य क्या होता है ?

1 . प्रोसेसिंग प्रबन्धन ( Processing Management ) :-

कोई भी प्रोसेस सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( CPU ) के माध्यम से होता है | ऑपरेटिंग सिस्टम  (Operating System )  सिस्टम इस का देख- भाल करता है |

CPU खाली हैं | या फिर कार्य कर रहा है |मतलब CPU से ज़ुड़ी जितने भी कार्य होते है उसका प्रबन्धन ( Management ) ऑपरेटिंग सिस्टम  (Operating System ) करता हैं |

2 .मैमोरी प्रबन्धन ( Memory Menagement ) :-

किसी भी प्रोग्राम के सफल कार्य हेतु ऑपरेटिंग सिस्टम  (Operating System ) कम्प्यूटर मैमोरी में उस  प्रोग्राम के लिए एक स्थान सुरक्षित करते है ताकि वह प्रोग्राम प्रोसेस होने के बाद स्टोर हो सके ऑपरेटिंग सिस्टम  (Operating System ) ही यह तय करता है |

3 .इनपुट और आउटपुट डिवाइस का प्रबन्धन ( Input and output device management ) :-

उपयोगकर्ता सिर्फ डेटा का इनपुट करता है  | और क्या आउटपुट लेना है वही देखता है | पर ऐसा नहीं होता है |  ऑपरेटिंग सिस्टम  (Operating System )  हमारे द्वारा दिए गए डेटा को इनपुट यूनिट से लेकर

मैमोरी के निश्चित स्थान पर संग्रहित  करता है | और जितने भी डेटा प्राप्त होता है उसे आउटपुट यूनिट तक पहुचाने का कार्य करता है | उसके बाद ही हमें आउटपुट मिलता है |

4 . फाइल प्रबन्धन ( File Management ) :-

किसी भी प्रोग्राम को सफलता पूर्वक पूर्ण होने के बाद उसे एक सुव्यवस्थित क्रम में  डायरेक्टरी ( Directories ) में संगठन करके रखा जाता है | 

ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते है ?

बैच प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम 

एक प्रकार के जितने भी कार्य होते है । उनको संग्रह करके एक बैच बनाता है उसके बाद उसपर कार्य करता है इस प्रकार के ऑपरेटिंग का उपयोग - बिल प्रिंटिंग ,पेरोल आदि स्थानों पर किया जाता है।

सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम

इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर एक समय पर एक ही यूजर कार्य कर सकता है | इसके उदाहरण हैं - Window 95 ,window NT, windows 2000, इत्यादि।

मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम 

इस ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपर एक समय पर कई व्यक्ति कार्य कर सकता है | यह ऑपरेटिंग सिस्टम एक यूजर के साथ होने वाला समस्या का प्रभाव दूसरे यूजर के ऊपर पड़ने देता है । जैसे - यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम ,आदि । 

सिंगल टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम 

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में एक वक्त पर सिर्फ और सिर्फ कोई एक प्रोग्राम  चलाया जा सकता है | 

मल्टी टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम 

यह ऑपरेटिंग सिस्टम एक साथ कई कार्य को करने की क्षमता रखता है | इसके दो भाग है |

  • Preemptive Operating System 
  • Cooperative multi tasking operating system 

टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Time Sharing Operating System kya hai ?) :-

इसमे एक साथ कई उपयोगकर्ता कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे होते है। इसमें किसी भी कार्य को पूर्ण रूप से करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम एक समय निर्धारित करता है । जिससे कार्य सम्पूर्ण तरीके से होता है | जिसे स्लाइस या क्वांटम कहा जाता है। इस समय कोई उपयोगकर्ता कार्य करता है

तो दूसरे उपयोगकर्ता को कार्य करने के लिए इंतजार करना पड़ता है । लेकिन यह समय इतना कम होता है। दूसरे उपयोगकर्ता को नहीं लगता है इसके ऊपर कोई और भी उपयोगकर्ता कार्य कर रहा है |

रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम :-

यह एक मल्टी टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम के तरह होता है। यह निर्धारित समय में किसी भी कार्य को पूरा करने की क्षमता रखता है। यह बहुत ही तीव्र गति वाला OS होता है। ऑटो पायलेट मैकेनिज्म आदि स्थान में इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसे निम्न भाग में विभाजित किया गया है |

  • Hard Real time Operating System 
  • Soft Real time operating system 

कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम

यूनिक्स (UNIX):-

UNIX एक मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है | इस ऑपरेटिंग सिस्टम को 1969 ई० में विकसित किया गया था |लाया गया था | इस ऑपरेटिंग सिस्टम का पूरा नाम युनिप्लेक्स इन्फॉर्मेशन कम्प्यूटर सिस्टम है | इसको AT&T Bell प्रयोगशाला में विकसित किया गया था | इसका प्रयोग ज्यादातर सर्वर तथा वर्कस्टेशन में किया जाता है |

लाइनक्स ( Linux ) :-

लाइन्स टोरवॉल्डस (Lines Torvalds ) ने 1991 इस ऑपरेटिंग सिस्टम को विकशित किया था | यह एक फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है | 

सोलेरिस ( Solaris ) :-

इसका विकाश सन माइक्रोसिस्टम के द्वारा 1993 में किया गया था | लेकिन बाद में इसे ओरेकल (Oracle) कम्पनी के द्वारा खरीद लिया गया | इसका प्रयोग ज्यादातर नेटवर्किंग के क्षेत्र में किया जाता है |

Bharat operating system solution - BOSS :-

यह एक फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है | इसका विकास C-DCA (Centre of development of advanced computing ) किया गया | इसका प्रयोग ज्यादातर भारतीय क्षत्रों में किया जाता है |

 MS DOS  - Microsoft disk operating system :-

यह एक सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ- साथ कमांड लाइन इंटरफ़ेस वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है | इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कमांड के माध्यम से कार्य होता है | इसका विकास माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा 1981 ईo  में किया गया था |

एम एस विंडोज ( MS Windows ) :-

यह एक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है | यह ऑपरेटिंग सिस्टम को सबसे ज्यादा यूजर फ्रेंडली वाला ऑपरेटिंग सिस्टम बोला जाता है | 

इसे भी पढ़े :- कम्प्यूटर वायरस क्या है ? 

मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है ?

एंड्राइड ( Android ) :-

गूगल ने 2007 में इस ऑपरेटिंग सिस्टम हो लाया| इसका प्रयोग ज्यादातर टचस्क्रीन वाले मोबाइल या टैबलेट में किया जाता है | एंड्राइड फ्री OS हैं |

सिम्बियन ( Simbiyan ) :-

सिम्बियन लिमिटेड के द्वारा प्रस्तुत किया गया था | यह एक फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम सोफ्टवेयर है इसका प्रयोग सैमसंग , नोकिया, मोटोरोला , सोनी इत्यादि मोबाइल में किया जाता है |

आइ ओ एस ( iOS ) :-

इस ऑपरेटिंग सिस्टम को एप्पल इनकारपोरेशन के द्वारा प्रस्तुत किया गया था | इसका प्रयोग मुख्य रूप से एप्पल iphone , एप्पल ipod , एप्पल ipad इत्यादि में किया जाता है |

ब्लैकबैरी ( Blackberry ) :-

इस ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग मुख्य रूप से ब्लैकबैरी मोबाइल फ़ोन में किया जाता है | इस ऑपरेटिंग सिस्टम को ब्लैकबैरी कम्पनी ने ही प्रस्तुत किया है |

डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण 

  • यूनिक्स ( UNIX )
  • सोलेरिस ( Solaris )
  • MS DOS  - Microsoft disk operating system 
  • लाइनक्स ( Linux )
  • भारत ऑपरेटिंग सिस्टम सोल्यूशन ( BOSS )
  • एम एस विंडोज ( MS Windows )  इत्यादि ऑपरेटिंग सिस्टम है |

नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम

नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रकार के कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम के तरह ही होता है | जिसका प्रयोग ज्यादातर सर्वर कम्प्यूटर में किया जाता है | इस ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रमुख कार्य होता है | अन्य कम्प्यूटर को एक नेटवर्क में जोड़ना ताकि डेटा का आदान-प्रदान किया जा सके | जैसे -Microsoft Windows Server , UNIX, Linux इत्यादि |

 

दुनिया का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम

पहला ऑपरेटिंग सिस्टम GM-NAA I/O था, जिसका निर्माण जनरल मोटर्स के रिसर्च डिवीजन द्वारा अपने IBM 704 के लिए किया गया था।

पहला ऑपरेटिंग सिस्टम किस वर्ष विकसित किया गया था ?

पहला ऑपरेटिंग सिस्टम विकास 1956 में किया गया था |

 ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता 

  • बहुत सारें प्रोग्राम का संग्रह होता है |
  • कम्प्यूटर से जुड़े जितने भी इनपुट- आउटपुट डिवाइस होता है उसको कण्ट्रोल करता है |
  • कम्प्यूटर हार्डवेयर और मानव के बीच संवाद स्थापित करता है |
  • हमारे डेटा को सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है |
  • फाइल का प्रबन्धन ( Management ) करता है | इत्यादि

 

ऑपरेटिंग सिस्टम को हिन्दी में क्या कहते है ?

ऑपरेटिंग सिस्टम को हिन्दी में “ प्रचालन तंत्र ” कहते है |

ऑपरेटिंग सिस्टम के लाभ 

  • कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम फ्री उपलब्ध है जिसे हम फ्री में डाउनलोड करके अपने कम्प्यूटर में इनस्टॉल कर सकते हैं |
  • ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर फ्रेंडली होता है | 
  • ऑपरेटिंग सिस्टम के मदद से की भी प्रकार के Resourse को शेयर कर सकते है |
  • काम के मुताबिक सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल 
  • माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग में एक विंडोज डिफेंडर होता है | जो कम्प्यूटर के हानिकारक फाइल या फोल्डर को नष्ट कर देता है |
  • ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस होने के वजह से ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करना बहुत ही आसान होता है |

 

ऑपरेटिंग सिस्टम का नुकसान

  • कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम को खरीदना पड़ता है | तथा कुछ मुफ्त में उपलब्ध होता है |
  • कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटर हार्डवेयर को सपोर्ट नहीं करता है |
  • लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाना आसान होता है लेकिन विंडोज को खरीदना पड़ता है जबकि लिनक्स फ्री में उपलब्ध है |

निष्कर्ष :-

मित्रों आज के इस लेख में हमलोगों ने जाना की ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ? (What Is Operating System ? ),ऑपरेटिंग सिस्टम का इतिहास क्या है ? (What os history ?) ,ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार ( Types of operating system ? ) और भी ऑपरेटिंग सिस्टम से ज़ुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में |

तो मित्रों मिझे आशा है की आपको यह लेख ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है  ? ( What Is Operating System ? ) पसंद आया होगा | मित्रों अगर आपको यह लेख ज्ञान के लायक लगता है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)