इंकजेट प्रिंटर तथा इसके अर्थ कार्य भाग विशेषता लाभ एवं हानि - Inkjet printer in hindi

DEEPCHAND KUMAR
0

Inkjet printer in hindi के इस अध्याय में आपलोग इंकजेट प्रिंटर से जुड़े  बहुत सारें सवालों के बारें में जानेंगे  अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए कोई प्रिंटर खरीदना चाहते है तो ऐसे में आपके मन में बहुत सारे सवाल आते है की कौन  सा प्रिंटर खरीदना चाहिए | 

इंकजेट या फिर लेजर प्रिंटर आज के इस लेख के माध्यम से इंकजेट प्रिंटर को बहुत ही बारीक़ से जानेंगे |

तथा इंकजेट और लेजर प्रिंटर के बीच क्या अंतर होता है | इन सभी सवालों का जवाब आप जानेंगे जिससे आप अपने घर या ऑफिस के लिए एक बेहतर प्रिंटर खरीद सकेंगे | मैं कोशिश करूँगा आपके मन में जिनते भी सवाल है  उसका जवाब दे सकूँ |

Table Of Content(toc)

इंकजेट प्रिंटर क्या है समझाइए - Inkjet printer in hindi

इंकजेट प्रिंटर एक नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर ( जो कागज पर बिना प्रभाव डाले प्रिंट करता हो ) है | जो किसी भी कागज पर अक्षर या चित्र को प्रिंट करने के लिए स्याही की बूंदों का छिरकाव करते है |

इसमें एक प्रिंट हेड लगा होता इस प्रिंट हेड में कई सारे नोजल लगा होता है जिसे जेट भी कहा जाता है |

जब कागज प्रिंट हेड के संपर्क में आता है तत्पश्चात प्रिंट हेड में लगे जेट के द्वारा स्याही का छिरकाव छोटे-छोटे डॉट्स में होता जिससे अक्षर या चित्र छप जाते है |

इंकजेट प्रिंटर के चित्र - image of inkjet printer in hindi

इंकजेट प्रिंटर के प्रकार-Types of Inkjet Printer in Hindi 

इंकजेट प्रिंटर के निम्नलिखित प्रकार है |

सिंगल फंक्शन इंकजेट प्रिंटर (Single Function Inkjet Printer in hindi) :-

सिंगल फंक्शन इंकजेट प्रिंटर में केवल  प्रिंटआउट निकालने की सुविधा दी जाती है | इसमें ब्लैक एंड वाइट तथा कलर दोनों प्रिंट आउट निकाल सकते है | अगर आपको सिर्फ प्रिंटआउट निकलना है तो आप इस तरह के प्रिंटर को खरीद सकते है |

मल्टीफंक्शन इंकजेट प्रिंटर (Multifunction Inkjet Printer in hindi) :-

इस तरह के प्रिंटर में प्रिंटिंग स्कैनिंग और फोटो कॉपी सभी प्रकार की सुविधा दी जाती है | इसे आल इन वन प्रिंटर भी कहा जाता है | इसमें भी आप ब्लैक एंड वाइट तथा कलर दोनों तरह के प्रिंट आउट निकाल सकते है |

मल्टीफंक्शन इंकजेट प्रिंटर के चित्र -Image of Multifunction inkjet printer in hindi

फोटो इंकजेट प्रिंटर (Photo Inkjet Printer in hindi) :-

इंकजेट प्रिंटर फोटो प्रिंटिंग के लिए बहुत ही उत्तम प्रिंटर माना जाता है | इंकजेट प्रिंटर में बहुत सारें प्रिंटर ऐसे ही जिसे खासकर फोटो प्रिंट करने के लिए बनाया गया है | इसमें में प्रिंटिंग स्कैनिंग और कॉपी कर सकते है | फोटोग्राफर के लिए यह प्रिंटर बहुत ही लाभदायक होता है | इसका उपयोग फोटो स्टूडियो में किया जाता है |

फोटो इंकजेट प्रिंटर के चित्र - image of photo inkjet printer in hindi


इंकजेट प्रिंटर के मुख्य भाग - Parts of Inkjet Printer in Hindi

Print heads :- प्रिंट हेड जिसके अन्दर स्याही के छिरकाव के लिए नोजल/जेट लगा होता है |

Ink supply system :- यह एक तकनीक है जो प्रिंट हेड तक स्याही का प्रवाह निरंतर तरीके से करता है |

Stepper motor :- इसका कार्य प्रिंटर में प्रिंट हेड तथा सभी रोलर को मूविंग करवाने का होता है | 

Stabilizer bar :- इसका कार्य प्रिंट हेड को सटीक गति नियंत्रित करने के लिए होता है |

Belt :- यह प्रिंट हेड और स्टेपर मोटर को जोड़ने का कार्य करता है |

Output tray :- यहाँ पर प्रिंटिंग के बाद पेपर प्राप्त होता है |

Paper Tray/Feeder :- यहाँ पर एक साथ कई पेपर को लोड किया जाता है |

Interface port :- कंप्यूटर और प्रिंटर को वायर के माध्यम से कनेक्ट किया जाता है | 

Scanner Unit :- इसके माध्यम से किसी भी डॉक्यूमेंट या फोटो को कैप्चर कर सकते है |

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी :- लेजर प्रिंटर क्या है ?

इंकजेट प्रिंटर कैसे कार्य करता है ? - Inkjet printer working in hindi

कंप्यूटर द्वारा जब प्रिंटर को प्रिंट कमांड दिया जाता है | तब प्रिंटर ड्राईवर कंप्यूटर द्वारा भेजे गए डेटा का अनुवाद (Translate) करता है |

डेटा ट्रांसमिशन की गति प्रिंटिंग गति से अधिक तीव्र होती है | अगर एक साथ कई प्रिंटिंग दे दिया जाय तो प्रिंटर उसे एक साथ प्रिंट नहीं कर सकता है | चूँकि प्रिंटर में कम स्टोरेज होने के कारण प्रिंटर स्पूलिंग (Spooling) का उपयोग किया जाता है | प्रिंटर स्पूलिंग प्रिंटर में दिए गए कमांड का प्रबंधन (Management) करने वाला एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है | जो ट्रांसलेट किए गए डेटा को बफर मेमोरी अस्थाई रूप में स्टोर करके रखता है | तथा प्रिंटर को डेटा एक क्रम में भेजता है |

जब कंप्यूटर के द्वारा प्रिंटर के पास प्रिंट का कमांड चला जाता है | जिसके बाद फीड ट्रे (Feed Tray) जिसमे पेपर लगा होता है | प्रिंटर में एक स्टेपर मोटर्स (Stepper motors) लगा होता है जो प्रिंटर में लगे हरेक रोलर से जुड़ा होता है | 

जो पेपर को प्रिंटर हेड के संपर्क में लाने का कार्य करता है | इंकजेट प्रिंटिंग मैकेनिज्म के अंतर्गत प्रिंटर के हेड में बहुत सारें छोटे-छोटे नोजल लगा होता है जिसको जेट भी कहा जाता है | 

पेपर जब प्रिंट हेड के संपर्क में आता है तब प्रिंट हेड में लगे नोजल के माध्यम से स्याही को एक क्रम में छिरक कर चित्र या अक्षर छाप दिया जाता है | प्रिंटिंग कम्पलीट होने के बाद डॉक्यूमेंट पेपर आउटपुट ट्रे पर प्राप्त हो जाता है |

इंकजेट प्रिंटर की विशेषताएँ - Features of Inkjet Printer in Hindi 

  • बिजली की कम खपत करता है |
  • प्रिंटिंग स्कैनिंग तथा फोटो कॉपी की सुविधा
  • कम कीमत में उपलब्ध
  • कई प्रकार के पेपर साइज़ को सपोर्ट करता है | जैसे-A4,A3,A5,letter Size, Etc..
  • कंप्यूटर में कनेक्ट करने के लिए वायर तथा वायरलेस की सुविधा
  • WI-FI,ब्लूटूथ USB तथा अन्य माध्यम से कंप्यूटर में कनेक्ट करने की सुविधा
  • कुछ इंकजेट प्रिंटर में इनबिल्ट डिस्प्ले की सुविधा दिया जाता है |
  • कई आकर में उपलब्ध है |
  • पोर्टेबल होता है |
  • हल्के वजन का होता है |
  • ज्यादातर पर्सनल कंप्यूटर यूजर इंकजेट प्रिंटर का ही यूज करते है |
  • कलर प्रिंटिंग या फोटो प्रिंटिंग के लिए सबसे उत्तम प्रिंटर

इंकजेट प्रिंटर के लाभ - Advantage of inkjet printer in hindi

  • उच्च गुणवत्ता वाले प्रिंट कर सकता है |
  • कलर प्रिंटिंग के लिए लेजर प्रिंटर के तुलना में बेहतरीन होता है |
  • इंकजेट प्रिंटर ग्लॉसी पेपर,मेट पेपर ,प्लेन पेपर ,आईडी कार्ड ,टिशर्ट ,मोबाइल कवर , और कई सारे पेपर तथा वस्तुओं के ऊपर प्रिंट कर सकता है |
  • प्रिंटिंग के दौरान कोई वार्म उप समय नहीं लेता है |
  • स्याही खत्म होने के बाद पुनः रिफिल किया जा सकता है |
  • ठीक-ठाक प्रिंटिंग गति
  • डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर के तुलना में कम आवाज करता है |
  • उपयोग करना तथा सेटअप करना आसान है | 

इंकजेट प्रिंटर के हानि - Disadvantage of inkjet printer in hindi

  • लेजर प्रिंटर के तुलना में इसका प्रिंटिंग गति थोरा कम होता है |
  • रेगुलर उपयोग नहीं करने से कार्ट्रिज जाम तथा स्याही सूखने की आशंका रहती है |
  • प्रिंटिंग के बाद स्याही को सूखने में कुछ सेकेण्ड का वक्त लगता है |
  • ज्यादा प्रिंटिंग के लिए उपयुक्त नहीं है |
  • स्याही की पुनः रिफिलिंग महँगा होता है |

इंकजेट प्रिंटर का उपयोग कहाँ किया जाता है ?- Inkjet Printer use in hindi

इंकजेट प्रिंटर का उपयोग निम्नलिखित रूप से कई जगहों पर किया जाता है | जैसे-

  • घरों में,
  • छोटे ऑफिस से लेकर बड़े ऑफिस में,
  • स्कूल तथा कॉलेजों में,
  • अस्पतालों में,
  • फोटो स्टूडियो में,
  • साइबर कैफ़े में,

इंकजेट प्रिंटर कम कीमत में मल्टीफंक्शन तथा मल्टी कलर प्रिंटिंग का सुविधाओं को प्रदान करते है | इससे यह ज्यादा लोकप्रिय प्रिंटर है | जिससे इस प्रिंटर का उपयोग घरों से लेकर एक मध्यम वर्ग के कार्यालय तक में किया जाता है |  

इंकजेट प्रिंटर के प्राइस - Inkjet printer price in hindi

इंकजेट प्रिंटर के अंतर्गत आने वाला एक डेस्कजेट प्रिंटर की शुरुआती कीमत 2,3 हजार से शरू हो जाता है | डेस्कजेट इंकजेट प्रिंटर का एक श्रृंखला है | इसका नाम HP कम्पनी द्वारा रखा गया था | अगर आप इंकजेट प्रिंटर लेना चाहते है तो इंकजेट प्रिंटर के अंतर्गत आने वाला इंक टेंक प्रिंटर खरीदें जो 10 हजार के आस-पास आपको बाजार में मिल जाएगा | यह प्रिंटर हजार से लेकर लाख तक का भी हो सकता है |

इंकजेट प्रिंटिंग क्या है ?- Inkjet printing in hindi

इंकजेट प्रिंटिंग डिजिटल छवि और अक्षर को प्रिंट करने की एक तकनीक है | इंकजेट प्रिंटिंग तकनीक में प्रिंट करने के लिए तरल (liquid) स्याही (Ink) का प्रयोग किया जाता है | प्रिंटिंग के दौरान प्रिंट हेड में लगे नोजल (जिसे जेट भी कहा जाता है |) के द्वारा स्याही का छिरकाव किया जाता है | जिसे फलस्वरूप डिजिटल डाटा हार्ड कॉपी के रूप प्राप्त होता है | डेस्कटॉप पब्लिशिंग से सम्बंधित जितने भी प्रिंटिंग कार्य है | उन सभी को प्रिंट करने के लिए इंकजेट तकनीक को बहेतर माना जाता है |   

इंकजेट प्लॉटर क्या है ? - Inkjet Plotter in hindi

प्लॉटर एक हार्डवेयर आउटपुट उपकरण है | इसका उपयोग बड़े-बड़े ग्राफिक्स डिज़ाइन को प्रिंट करने के लिए किया जाता है | जैसे- भवन निर्माण मानचित्र, इंजीनियरिंग चित्र, वास्तु योजना और व्यावसायिक चार्ट प्लॉटर के कई प्रकार होते है | सभी अलग-अलग तरीके से कार्य करते है | आज हम इंकजेट प्लॉटर के बारें में जानेगें इंकजेट प्लॉटर भी इंकजेट प्रिंटर के तरह स्याही के बूंदों के छिरकाव का बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर का प्रिंटिंग करता है |

लेज़र और इंकजेट प्रिंटर में सबसे अच्छा कौन है ? - Which is better inkjet or laser in Hindi

अगर आप एक प्रिंटर लेना चाहते है और आप इस दुविधा में है की लेजर प्रिंटर लें या फिर इंकजेट प्रिंटर तो आपकी यह दुविधा समाप्त होने वाली है | जिसके लिए हम इन दोनों प्रिंटर के बीच के अंतर को को जानेगे | जिससे आप अपने आवश्यकता के अनुसार सही प्रिंटर का चयन कर पायेंगे |

लेजर  प्रिंटर (Laser Printer in hindi):-    

  • इसका कीमत इंकजेट से थोरा ज्यादा होता है |
  • इसका प्रिंटिंग स्पीड इंकजेट से ज्यादा होता है |
  • बिजली की खपत इंकजेट प्रिंटर के तुलना में ज्यादा करता है |
  • इंकजेट प्रिंटर के तुलना यह लम्बे समय तक चलता है |
  • इंकजेट प्रिंटर के तुलना में इसका वजन ज्यादा होता है |
  • लेजर जेट प्रिंटर टेक्स्ट को प्रिंट करने के लिए बेहतर माना जाता है |
  • इसमें सूखे पाउडर वाले कलर का इस्तेमाल किया जाता है |
  • इसको रिफिल करना थोरा कठिन होता है |
  • प्रिंटिंग कास्ट में ज्यादा का अंतर नहीं होता है |
  • अगर आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट प्रिंटिंग करना रहता है तो आप लेजर प्रिंटर को खरीद सकते है |
  • कलर लेजर प्रिंटर बहुत ही महँगा होता है | जबकि एक अच्छा कलर इंकजेट टैंक प्रिंट एक ब्लैक एंड वाइट प्रिंट करने वाले लेजर प्रिंटर के कीमत से कम में उपलब्ध है |

इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printer in hindi) :-

  • लेजर प्रिंटर के तुलना में इसका कीमत थोरा कम होता है |
  • प्रिंटिंग स्पीड लेजर प्रिंटर के तुलना में कम होता है |
  • बिजली की खपत लेजर प्रिंटर के तुलना में बहुत ही कम करता है |
  • अगर आप कम प्रिंट करेंगे तो इंकजेट प्रिंटर भी लम्बे समय तक चलेगा |
  • इसका वजन लेजर प्रिंटर से कम होता है |
  • ये कलर प्रिंटिंग के लिए बेहतर माना जाता है | जैसे की फोटो प्रिंटिंग 
  • इसमें तरल स्याही का उपयोग किया जाता है |
  • इंकजेट टैंक प्रिंटर को रिफिल करना आसान होता है |
  • प्रिंटिंग कास्ट थोरा बहुत ऊपर निचे हो सकता है |

अगर आप कम प्रिंट करते है | तो आपके लिए इंकजेट टैंक प्रिंटर प्रिंटर बेहतर होगा इससे आप डॉक्यूमेंट तथा फोटो इत्यादि भी आसानी से प्रिंट कर सकते है | 

दोनों प्रिंटर के बीच अंतर को जानने के बाद अब आप अपने लिए आवश्यकता के अनुसार सही प्रिंटर का चयन कर पाएंगें | 

इंकजेट और डेस्कजेट प्रिंटर में क्या अंतर है ? - difference between inkjet and deskjet printer in hindi

इंकजेट प्रिंटर अक्षर या छवि को प्रिंटर करने के लिए प्रिंट हेड में लगे नोजल/जेट के द्वारा स्याही की बूंदों का छिरकाव करते है | डेस्कजेट प्रिंटर इंकजेट प्रिंटर का एक श्रृंखला है | डेस्कजेट HP (Hewlett-Packard) कम्पनी द्वारा  इंकजेट प्रिंटर को दिया गया एक ब्रांड नाम है |   

इंकजेट प्रिंटर और लेजर प्रिंटर में क्या अंतर है ? - inkjet printer and laser printer difference in hindi

इंकजेट प्रिंटर और लेजर प्रिंटर के प्रमुख अंतर निम्नलिखित है |

इंकजेट प्रिंटर :-

  1. लेजर प्रिंटर के अपेक्षा कम कीमत 
  2. लेजर प्रिंटर के तुलना में प्रिंटिंग गति कम 
  3. बिजली की खपत लेजर प्रिंटर के तुलना में बहुत कम 
  4. लेजर प्रिंटर के तुलना में कम टिकाऊ 
  5. कलर या फोटो प्रिंटर के लिए बेहतर 

लेजर प्रिंटर :-

  1. इंकजेट प्रिंटर के तुलना में इसका ज्यादा कीमत 
  2. प्रिंटिंग गति इंकजेट प्रिंटर के तुलना में ज्यादा 
  3. इंकजेट के अपेक्षा बिजली की खपत अधिक 
  4. इंकजेट से ज्यादा टिकाऊ 
  5. टेक्स्ट या डॉक्यूमेंट प्रिंटिंग के लिए बेहतर 

इंकजेट प्रिंटर के उदाहरण - inkjet printer example in hindi

इंकजेट प्रिंटर का निर्माण कई कम्पनीयों द्वारा किया जाता है | जैसे –HP,Epson,Canon और Brother इत्यादि इन सभी कम्पनियों द्वारा निर्मित कुछ इंकजेट प्रिंटर का उदाहरण हम देखेंगे |

HP इंकजेट प्रिंटर के उदाहरण :- 

  • HP Ink Tank 319 Multi-function Color Printer, 
  • HP DeskJet Ink Advantage 5075 Inkjet Multifunction Printer
  • HP DeskJet Ink Advantage 3835 All in One Multi function Printer
  • HP Ink Tank 310 Inkjet Multifunction Printer
  • HP 419 Inkjet Multifunction Printer
  • HP DeskJet Ink Advantage 2138 Inkjet Multifunction Printer

Epson इंकजेट प्रिंटर के उदाहरण :-

  • Epson L130 Single Function Inkjet Color Printer
  • Epson L6190 Inkjet Multifunction Printer
  • Epson L380 All In One Laser Inkjet Printer
  • Epson L 850 Multifunction Photo Inkjet Printer
  • Epson L565 Multifunction Inkjet Printer
  • Epson PictureMate PM-520 Inkjet Single Function Printer
  • Epson L805 Inkjet Multifunction Printer

Canon इंकजेट प्रिंटर के उदाहरण :-

  • Canon Pixma E4570 Multi Function Wireless Printer
  • Canon Pixma G1020 Single Function Printer
  • Canon Pixma G3020 Multi Function Inkjet Printer
  • Canon Pixma G2020 Multi Function AIO Ink Tank Printer (Black)
  • Canon Pixma GM4070 Multi Function Printer

Brother इंकजेट प्रिंटर के उदाहरण  :-

  • Brother DCP-T510W Inkjet Multifunction Printer
  • Brother DCP-T710W Inkjet Multifunction Printer
  • Brother DCP T300 Inkjet All In One Printer
  • Brother DCP-T310 Inkjet Multifunction Printer
  • Brother MFC-T910DW Inkjet Multifunction Printer

इंकजेट प्रिंटर में कितने कलर होते हैं ? - Inkjet printer me kitne colors hote hai 

इंकजेट प्रिंटर में चार कलर्स का उपयोग किया जाता है | जिन्हें CMYK के रूप में परिभाषित किया गया है | जहाँ CMYK का फुल फॉर्म होता है | Cyan, Magenta, Yellow  और Black इन्ही चार रंगों को मिक्स कर अनगिनत रगों को प्रिंटिंग किया जाता है | 

Conclusion :-

हमारे द्वारा दी गई जानकारी Inkjet printer in hindi के इस लेख में आपने इंकजेट प्रिंटर से सम्बंधित कई प्रश्नों के उत्तर को जाना जैसे की - इंकजेट प्रिंटर क्या होता है ? इंकजेट प्रिंटर के विशेषता लाभ एवं हानि को तथा आपने इंकजेट प्रिंटर और लेजर प्रिंटर के बीच के अंतर को जाना | मैं आशा करता हूँ | की Inkjet printer in hindi का यह लेख आपके लिए उपयोगी सावित हो | हो सके तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ साझा करें |

FAQs

प्रिंटर किसका उदाहरण है ?

उत्तर :- आउटपुट उपकरण का 

इंकजेट प्रिंटर की स्पीड कितनी होती है ?

उत्तर :- इंकजेट प्रिंटर की कम से कम स्पीड 1 पेज प्रति मिनट से लेकर ज्यादा से ज्यादा 20 पेज प्रति मिनट तक प्रिंट कर सकता है |

प्रिंटिंग प्रेस भारत कब पहुँचा ?

उत्तर :- 1550 ई० में सर्व प्रथम भारत में पहला प्रिंटिंग पुर्तगालियों ने शरू किया था । भारत का पहला प्रिंटिंग प्रेस 1556 ई० में सेंट पॉल कॉलेज गोवा में स्थापित किया गया था ।

प्रिंटिंग प्रेस के जनक कौन है ?

उत्तर :- जोहान गुटेनबर्ग (Johann Gutenberg) 

प्रिंटर का फुल फॉर्म क्या है ?

उत्तर :- (Printer- Paper Roll Ink New Tray Everyone Run) प्रिंटर का अब तक कोई भी वैज्ञानिक(Scientific) फुल फॉर्म नहीं है |

सबसे तेज प्रिंटर कौन है ?

उत्तर :- लेजर प्रिंटर |

कौन सा प्रिंटर इंकजेट प्रिंटर से ज्यादा महँगा है ?

उत्तर :- लेजर प्रिंटर इंकजेट प्रिंटर से ज्यादा  महँगा होता है |

प्रिंटर कौन सी डिवाइस है ?

उत्तर :- प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है |

इंकजेट प्रिंटर में कितने कलर होते हैं ?

उत्तर :- एक कलर से लेकर चार कलर तक हो सकता है |

प्रिंटिंग में 4c क्या है ?

उत्तर :- प्रिंटिंग में 4c चार कलर को दर्शाता है | सियान, मैजेंटा, पीला, काला

इंकजेट प्रिंटर क्या उपयोग करता है ?

उत्तर :- चार रंगों की तरल स्याही 

इंकजेट प्रिंटिंग डिजिटल प्रिंटिंग है ?

उत्तर :- इंकजेट प्रिंटिंग एक डिजिटल प्रिंटिंग है | डिजिटल प्रिंटिंग के लिए अक्षर या छवि का डिजिटल रूप में होना अनिवार्य है |

Related Questions In Hindi.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)