कंप्यूटर के इस आधुनिक युग में बहुत सारें कार्य इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन होने लगा है | ऐसे में हमलोगों को कंप्यूटर तथा कंप्यूटर से सम्बंधित अन्य उपकरण के बारें में भी जानना बेहद जरुरी है | आज के इस लेख में हमलोग Impact printer kya hai इसके विशेषता और प्रकार क्या है ? के बारें में जानेंगे |
प्रिंटर क्या होता है ? -Printer kya hota hai ?
प्रिंटर मानव द्वारा निर्मत वह आउटपुट डिवाइस जो किसी सादा कागज पर किसी भी डेटा को छापने का कार्य करता हो | मॉनिटर के बाद प्रिंटर ही दूसरा प्रमुख आउटपुट उपकरण है | अब यदि आपसे पूछा जाए कि आपके लिए कौन सा प्रिंटर सबसे अच्छा होगा तो आप यह नहीं कह सकते क्योंकि आप नहीं जानते कि प्रिंटर क्या है , इसलिए आपको प्रिंटर के प्रकार जानने की आवश्यकता है |
- प्रिंटर एक मशीन है जो कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाला आउटपुट को कागज पर छापने का कार्य करता है |
- प्रिंटर को कंप्यूटर में USB पोर्ट या Parllel Port से जोड़ा जाता है |
कार्य के प्रकार के आधार पर प्रिंटर को दो मुख्य भागों में विभाजित किया जा सकता है |
- इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printer )
- नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printer )
Impact printer kya hai ?
इस प्रिंटर का काम कागज के एक टुकड़े पर प्रिंट करना होता है। प्रिंटर का जो हिस्सा प्रिंट करता है उसे प्रिंट हेड कहा जाता है। प्रिंटर जो प्रिंट हेड पेपर के ऊपर प्रहार करके प्रिंट करते हैं, इम्पैक्ट प्रिंटर कहलाते हैं ।
यह कागज के एक टुकड़े पर एक स्याही वाले रिबन को रखकर और उस पर हथौड़े या पिन से प्रहार करके अक्षर या चित्र बनाता है ।
- ऐसे प्रिंटर बहुत धीमी गति से प्रिंट करते हैं और छपाई करते समय शोर बहुत अधिक करता है।
- बहुत पुरानी टेक्नोलॉजी है |
- प्रिंटिंग क्वालिटी बहुत ही लो होता है |
- प्रिंटिंग स्पीड कम होता है | नॉन इम्पेक्ट प्रिंटर के मुकाबले |
- बहुत ज्यादा आवाज पैदा करता करता है |
- प्रिंटिंग की किमत काफी कम होता है नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर के मुकाबले |
इम्पैक्ट प्रिंटर का क्या अर्थ है ?
इम्पैक्ट प्रिंटर एक प्रकार का प्रिंटर है जो कागज के साथ स्याही टेप के सीधे संपर्क द्वारा काम करता है। एक धातु या प्लास्टिक का सिर स्याही रिबन से टकराता है, जिसके माध्यम से रिबन को कागज के खिलाफ दबाया जाता है और शीट पर वांछित अक्षर (अक्षर, संख्या, बिंदु, रेखा) मुद्रित होता है। डॉट मैट्रिक्स, डेज़ी-व्हील कुछ सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले इम्पैक्ट प्रिंटर हैं।
इम्पैक्ट प्रिंटर के विशेषता –[Features of Impact Printer in hindi]
- इस प्रकार के प्रिंटर में किसी भी प्रकार के इंक डालने की तथा टोनर लगाने की आवश्यकता नहीं होती है | ऐसे प्रिंटर इंक से लीपते रिबन लगे होते है |
- प्रिंटिंग लागत कम लगती है |
- ऐसे प्रिंटर को काफी मजबूत बनाया जाता है |
- ऐसे प्रिंटर लगातार प्रिंटिंग कर सकता है |
- कई प्रकार के पेपर साइज़ को भी सपोर्ट करता है |
- इस प्रकार के ज्यादातर प्रिंटर सिंगल कलर में ही प्रिंट कर सकता है |
- इसका उपयोग दुकानों, बैंकों, कार्यालयों, यात्रा एजेंसियों और उद्योगों में इस्तेमाल किया जाता है।
- इस प्रिंटर के द्वारा कार्बन कॉपी निकाला जा सकता है |
इम्पैक्ट प्रिंटर के प्रकार -(Impact printer ke prakar)
इम्पैक्ट प्रिंटर को निम्नलिखित वर्गों में विभाजित किया गया है |
- करैक्टर प्रिंटर ( Character Printer )
- लाइन प्रिंटर ( Line Printer )
करैक्टर प्रिंटर क्या है?(Character Printer kya hai?)
यह प्रिंटर एक वक्त पर एक ही करैक्टर को प्रिंट करता है | इसलिए इस वर्ग में आने वाले प्रिंटर को करैक्टर प्रिंटर कहा जाता है या प्रिंटर दो प्रकार के होते है |
- Dot-matrix printer
- Daisy wheel printer|
करैक्टर प्रिंटर के प्रकार-(Character printer ke prakar)
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot-Matrix Printer) :-
इस प्रिंटर के प्रिंट हेड में पिन लगा होता | और जब पिन रिबन के ऊपर प्रहार करता है | तब रिबन कागज के ऊपर आकर टकराता है |जिससे करैक्टर कागज पर प्रिंट हो जाता है |
- Character और Images को डॉट्स के माध्यम से प्रिंट करता है |
- इस प्रिंटर में 7,9,14,18 और 24 पिन तक का प्रिंट हैड हो सकता है |
- जितनी ज्यादा पिन होंगे उतना ही प्रिंटिंग क्वालिटी अच्छा होगा |
- इसके स्पीड को CPS ( Characters Per Second ) में मापा जाता है |
- प्रिंटिंग कोस्ट काफी कम होता है |
- हाई क्वालिटी का प्रिंटिंग नहीं प्रदान कर सकता है |
डेज़ी व्हील प्रिंटर (Daisy wheel Printer) :-
इसका नाम एक फुल के नाम पर रखा गया है जिसका नाम Daisy है | जिस तरह से फुल में बहुत सारें पत्तियाँ होती है उसी तरह इस प्रिंटर में एक व्हील लगा रहता है | और उस व्हील में चारों और एक क्रम में पंखुड़ियाँ ( Petal ) लगा होता है | हर एक पंखुड़ियाँ के अंतिम छोर पर एक Characters उभरा हुआ होता है | और जब प्रिंट करना होता है तब व्हील घुमाता है और जिस Characters को प्रिंट करना होता है | उस Characters पर प्रिंटर हैमर द्वारा प्रहार किया जाता है और Characters रिबन से जा टकराता है उसके बाद पेपर पर Characters छाप देता है |
- डॉट्स मैट्रिक्स प्रिंटर के तुलना में इसका प्रिंट क्वालिटी काफी अच्छा होता है |
- डॉट्स मैट्रिक्स प्रिंटर के तुलना में ज्यादा आवाज उत्पन करता है |
लाइन प्रिंटर क्या है ? -(Line Printer kya hai ?)
इस प्रिंटर के नाम में ही इसका अर्थ छुपा होता है | यह प्रिंटर एक समय में एक पूरा लाइन को प्रिंट कर सकता है | इसके स्पीड को LPM (Line Per Minute ) में मापा जाता है | यह न तो किसी एक करैक्टर को प्रिंट करता है न ही पुरे पेज को बल्कि यह एक लाइन को प्रिंट करता है | यह प्रति मिनट 3000 लाइन प्रिंट कर सकता है |
जैसा कि आप नाम से समझ सकते हैं, इस प्रकार के प्रिंटर का उपयोग लाइन प्रिंटिंग के लिए किया जाता है। ये एक मिनट में एक सौ से तीन हजार लाइन तक प्रिंट कर सकते हैं।
लाइन प्रिंटर के प्रकार-(Line printer ke prakar)
- Drum printer
- Chain printer
- Band printer
ड्रम प्रिंटर (Drum printer ) :-
इस प्रिंटर में एक बेलनाकार ड्रम लगा होता जो घूमता रहता है और उस ड्रम पर अक्षर उभरे हुए होते है और जब प्रिंट करना होता है तब प्रिंटर का हेमर पर प्रहार करता है हेमर रिबन से आकर टकराता है | और स्याही से बने रिबन कागज से टकराता है जिसे करैक्टर छप जाता है |
चेन प्रिंटर (Chain Printer) :-
इस प्रिंटर में एक चैन लगा होता है चैन में करैक्टर उभरे हुए होते है | और जब प्रिंट करना होता है तब प्रिंटर का हेमर चैन के ऊपर उभरे करैक्टर के ऊपर प्रहार करता है | और कागज से टकराने से करैक्टर छप जाता है |
बैंड प्रिंटर (Band Printer) :-
यह चैन प्रिंटर के तरह ही कार्य करता है |लेकिन इस प्रिंटर में चैन के स्थान पर स्टील का प्रिंट बैंड लगा होता है | इसमें भी हेमर के प्रहार से कागज पर करैक्टर छप जाता है |
नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर क्या है?(Non-Impact printer kya hai?)
इस प्रकार का प्रिंटर इम्पैक्ट प्रिंटर के समान दबाव के साथ कागज पर प्रिंट नहीं करता है। ऐसे में यह कागज पर बेहद आधुनिक तरीके से छपा होता है जिसकी स्पीड भी तेज होती है।
यह एक प्रकार का प्रिंटर है जिसे आधुनिक तकनीक से बनाया गया है। आज उपयोग किए जाने वाले अधिकांश प्रिंटर नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर हैं।
इस प्रकार का प्रिंटर एक बार में पूरे पेज को प्रिंट कर सकता है। और इस प्रकार का प्रिंटर पेज के अनुसार प्रिंट होता है। यह किसी भी वर्ण या रेखा के साथ एक-एक करके काम नहीं करता है।
नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर के प्रकार
निष्कर्ष :-
आज का यह ब्लॉग पोस्ट मुख्य रूप से Impact printer के ऊपर था जिसमे हमने जाना की Impact printer kya hai ?, Impact printer के कितने प्रकार है ?,और साथ में हमने Non-Impact printer kya hai ? के बारें में भी जाना लेकिन इस ब्लॉग में हमने नॉन -इम्पैक्ट प्रिंटर के प्रकार के बारें में नहीं जाना वैसे प्रिंटर के ऊपर हमने एक पूरा आर्टिकल लिख रखा है | आप उसे पढ़ सकते है | ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा हो तो एक कमेंट जरुर करें | और शेयर भी जरुर करें धन्यवाद |
Related Post
- सुपर कंप्यूटर क्या है ? - Super computer in hindi
- नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर क्या होता है ?
- कंप्यूटर से सम्बंधित फुल फॉर्म [500+ Full Form]
- इंकजेट प्रिंटर क्या है ?
- कंप्यूटर की भाषा क्या होती है ?
- एनालॉग कंप्यूटर क्या है ?
- CBC टेस्ट क्या है ?
FAQs
प्रभाव प्रिंटर और गैर प्रभाव प्रिंटर क्या है?
उत्तर :- प्रभाव प्रिंटर को अंग्रेजी में इम्पैक्ट प्रिंटर कहा जाता है | इसके नाम से ही इसका अर्थ स्पष्ट होता है | आसान शब्दों में कहें तो वैसे प्रिंटर जो मुद्रण करने के लिए प्रिंटिंग मीडिया यानि की जिस चीज के ऊपर किसी भी डेटा को प्रिंट किया जाना हो उसपर डायरेक्ट प्रिंटर के द्वारा प्रहार करके प्रिंट किया जाता है |
गैर प्रभाव प्रिंटर को अंग्रेजी में नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर कहा जाता है | यह वैसे प्रिंटर होते है जो प्रिंटिंग मीडिया यानि की पेपर पर प्रिंट करने के लिए किसी भी तरह से कोई भी प्रहार नहीं करते है बल्कि इंक का छीरकाव करते है |
सबसे लोकप्रिय इम्पैक्ट प्रिंटर कौन सा है?
उत्तर :- सबसे लोकप्रिय इम्पैक्ट प्रिंटर डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर है |
प्रिंटर के दो प्रकार कौन से हैं?
उत्तर :- इम्पैक्ट प्रिंटर तथा नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर |
इम्पैक्ट प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर :- दो प्रकार के होते है |
प्रिंटर किसका उदाहरण है?
उत्तर:- प्रिंटर एक आउटपुट उपकरण का उदाहरण है |
मॉनिटर और प्रिंटर में क्या अंतर है?
उत्तर :- मॉनिटर और प्रिंटर दोनों ही इलेक्ट्रॉनिक आउटपुट उपकरण है | मॉनिटर पहला सबसे महत्वपूर्ण आउटपुट उपकरण है इसे वीडियो डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता है | जो किसी भी प्रकार के जानकारी को छवियों टेक्स्ट ग्राफिक्स तथा विडियो को सॉफ्टकॉपी के रूप में से प्रदर्शित करता है |
वही प्रिंटर एक मुद्रण प्रक्रिया है जो किसी भी जानकारी को किसी भी प्रिंटिंग मीडिया यानि के पेपर पर मुद्रण कर जानकारी को हार्डकॉपी के रूप में प्रदर्शित करता है | प्रिंटर दूसरा सबसे प्रमुख आउटपुट उपकरण है |