प्रिंटर क्या है ?-[Printer kya hai in hindi]
वैसा आउटपुट उपकरण जो टेक्स्ट और छवि को सादे कागज पर मुद्रण (Printing) कर डेटा को हार्ड कॉपी के रूप में उपयोगकर्ता को प्रदान करता हो प्रिंटर कहलाता है |
मॉनिटर के बाद प्रिंटर द्वितीय प्रमुख आउटपुट उपकरण है | प्रिंटर कई प्रकार के होते है |
प्रिंटर कितने प्रकार के होते है ?-[Printer kitne prakar ke hote hai]
प्रिंटर को मुख्य रूप से दो भागों में विभाजित किया गया है |
इम्पैक्ट प्रिंटर क्या है ?-[Impact printer kya hai]
वैसा प्रिंटर जो सादे कागज पर मुद्रण (Printing) करने के लिए कागज के ऊपर प्रभाव डालता हो इम्पैक्ट प्रिंटर कहलाता है |
इम्पैक्ट प्रिंटर के प्रकार –[Types of impact printer in hindi]
इम्पैक्ट प्रिंटर को दो भागों में विभाजित किया गया है |
- करैक्टर प्रिंटर (Character printer)
- लाइन प्रिंटर (Line Printer)
करैक्टर प्रिंटर क्या है ? [Character printer in hindi]
इसके नाम से ही इसका अर्थ स्पष्ट है | यह प्रिंटर एक समय पर सिर्फ एक करैक्टर को प्रिंटर करता है |
- डेज़ी व्हील प्रिंटर (Daisy wheel Printer)
- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)
लाइन प्रिंटर क्या है ? -[Line Printer in hindi]
यह प्रिंटर एक समय पर एक पूरा लाइन को प्रिंटर कर सकता है | यह प्रिंटर प्रति मिनट 6000 लाइन तक प्रिंट कर सकता है |
- ड्रम प्रिंटर (Drum Printer)
- चैन प्रिंटर (Chain Printer)
- बैंड प्रिंटर (Band Printer)
आज के इस लेख में आपलोग मुख्य रूप से करैक्टर के अंतर्गत आने वाला डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर के बारें में जानेगें | लेकिन उससे पहले आपलोग नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर के बारें में भी जान लीजिये |
नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर क्या होता है ? –[Non impact printer kya hota hai]
वैसे प्रिंटर जो मुद्रण (Printing) करने के लिए कागज पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं डालता हो नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर कहलाता है |
नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर के प्रकार –[Non impact printer ke prakar]
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर क्या है ?-[Dot matrix printer in hindi]
डॉट मैट्रिक्स एक इम्पैक्ट करैक्टर प्रिंटर है जो कागज पर मुद्रण करने के लिए पिन तथा रिबन का इस्तेमाल करता है | यह तकनीक बहुत ही सरल है इसमें एक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिंट हेड लगा होता है | यह कागज के ऊपर दाएँ से बाएँ तथा बाएँ से दाएँ चलता है |
पेपर और प्रिंट हेड पिन के बिच में रंग से लेपित एक रिबन स्थित होता है | प्रिंटर का हेड जब पेपर के खिलाफ प्रभाव डालता है तब रिबन में लगे रंग कागज पर डॉट्स के रूप में टेक्स्ट या छवि का मुद्रण कर देता है |
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर के प्रिंट हेड 9 से लेकर 24 पिन का हो सकता है |
प्रति इंच जितना ज्यादा पिन होगा प्रिंटिंग रेजोल्यूशन उतना ज्यादा अच्छा होगा लघभग डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का अधिकतम रिज़ॉल्यूशन लगभग 240 DPI (Dots per inch) तक हो सकता है | यह 30 से 600 करैक्टर प्रति सेकंड प्रिंट कर सकता है |
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटिंग का एक सबसे प्रमुख विशेषता यह है की यह प्रिंटर प्रिंट करने के लिए पिन के द्वारा पेपर पर प्रभाव डालता है जिससे यह उन जगहों के लिए आदर्श माने जाते है जहाँ कार्बन कॉपी पर प्रिंट करने की आवश्यकता होती है |
नीचे की तरफ कार्बन के साथ कागज को लगाया जाता है प्रभाव डालने के कारण कार्बन के सहायता से निचे वाले कागज पर भी मुद्रण हो जाता है |
खुदरा विक्रेता और छोटे व्यवसाय करने वाले लोग अक्सर कार्बन कॉपी का उपयोग रसीद या बिल की कॉपी रखने के लिए करते है |
प्रिंटिंग दिशाओं के आधार पर डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर के प्रकार -[Types of Dot Matrix Printers Based on Printing Directions in hindi]
प्रिंटिंग दिशाओं के आधार पर डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर को दो भागों में विभाजित किया गया है | यूनिडायरेक्शनल (Unidirectional) तथा बिडायरेक्शनल(Bidirectional) एक यूनिडायरेक्शनल डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर सिर्फ एक दिशा में प्रिंट करता है अर्थात् बाएँ से दाएँ वही बिडायरेक्शनल डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर बाएँ से दाएँ तथा दाएँ से बाएँ दोनों दिशाओं से प्रिंटिंग करता है |
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की विशेषताएँ -[Features of Dot Matrix Printer in Hindi]
- बाजार में आसानी से मिल जाता है।
- नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर के विपरीत, प्रिंटआउट की कार्बन कॉपी बना सकते हैं । या हम कह सकते है की मल्टीलेयर पर प्रिंट करने की सुविधा देता है |
- लगातार प्रिंटिंग की प्रक्रिया को कर सकता है |
- कई प्रकार के कागज पर प्रिंट कर सकते है जैसे की सादे कागज, रफ पेपर, बॉन्ड पेपर इत्यादि |
- रिबन बदलने का संकेत देता है |
- Parallel Port के साथ–साथ USB पोर्ट से भी कनेक्ट कर सकते है |
- “1970 के दशक” में पहला डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर को दुनिया के लिए पेश किया गया था तब से लेकर आज तक इसका उपयोग किया जाता है |
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर के फायदे -[Advantages of Dot Matrix Printer in Hindi]
- बहु-भाग प्रिंटिंग या कार्बन प्रतियों को प्रिंट करने की सुविधा |
- प्रति पेज कम मुद्रण (Printing) लागत |
- विश्वसनीय और टिकाऊ (reliable and durable) होता है |
- टेक्स्ट और ग्राफिक्स दोनों को प्रिंट कर सकता है |
- रखरखाव की लागत कम होती है।
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर के नुकसान -[Disadvantages of Dot Matrix Printer in Hindi]
- प्रिंटिंग गुणवत्ता उतनी अच्छी नहीं होती है |
- धीमी मुद्रण गति।
- सीमित रंग मुद्रण।
- इसका आउटपुट उच्च रिज़ॉल्यूशन का नहीं होता है।
- बहुत शोर करता है |
- इसमें आधुनिक तकनीक नहीं है जैसे की वायरलेस कनेक्टिविटी तथा रंगीन प्रिंटिंग की सुविधा |
- प्रिंटिंग के दौरान पिन मुड़ सकती है |
- पुरानी तकनीक वाला प्रिंटर है |
- 30 से 600 करैक्टर प्रति सेकंड प्रिंट कर सकता है | जिसके कारण प्रिंटिंग गति काफी धीमी होती है |
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर कैसे काम करता है ? -[How dot matrix printer works in hindi ?]
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का कार्य करने की सिद्धांत काफी सरल है प्रिंटर में एक प्रिंट हेड लगा होता है जिसमे ग्रिड (Grid) पैटर्न व्यवस्थित पिनों का एक मैट्रिक्स बना होता है तथा इसमें एक स्याही से लेपित रिबन भी लगा होता है |
प्रिंट हेड दाएँ से बाएँ तथा बाएँ से दाएँ की और मूव कर सकता है |
जब प्रिंट हेड में लगे पिन के द्वारा स्ट्राइक किया जाता है तब पेपर पर रिबन में लगे स्याही के मदद से एक बिंदु बन जाता है उस बिंदु के समहू से एक पूरा करैक्टर प्रिंट किया जाता है उसके बाद एक पूरा वर्ण तैयार होता है |
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर के उदाहरण -[Dot Matrix Printer Example in Hindi]
- TVS -E MSP 240 Classic
- Epson FX-2175
- TVS-E DOT Matrix Printer MSP 270
- Epson. LX-350.
- C11CF39201-RB LQ-590II.
- Epson. C31C514667.
- Epson. FX-2190N.
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का उपयोग कहाँ किया जाता है ?-[Where is dot matrix printer used in hindi ?]
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर लगभग 5 दशक से अभी तक रेलवे, बैंकों और अदालतों जैसे कई बड़े संगठनों में में उपयोग किया जा रहा है | क्या आपने कभी ध्यान दिया है की इतने पुराने तकनीक से चलने वाला प्रिंटर आज भी क्यों इस्तेमाल किया जाता है |
इसके दो बड़े प्रमुख लाभ है पहला यह है की यह प्रिंटर काफी लागत प्रभावी है यानि की कम कीमत पर प्रिंटिंग क्षमता प्रदान करता है |
दूसरा यह है की जिन लोगो को एक से अधिक प्रति प्रिंट करने की आवश्यकता होती है वह इस प्रिंटर को इस्तेमाल करते है | इसमें कार्बन कॉपी प्रिंट करने की सुविधा दिया गया है |
जो लोग खरीद-बिक्री या अन्य किसी भी प्रकार के रसीद या चालान देते है उनको रिकॉर्ड रखने के लिए एक और प्रति की आवश्यकता हो जो एक डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर प्रिंट कर सकता है |
यही कारण है की अभी भी डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का इस्तेमाल छोटे से लेकर बड़े कंपनियों में किया जाता है |
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का उपयोग क्यों किया जाता है ?-[Why use dot matrix printer in hindi]
निम्नलिखित कार्यो के लिए डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर का उपयोग किया जाता है |
- मासिक रिपोर्ट प्रिंटिंग (Monthly report printing)
- लेन-देन रिपोर्ट प्रिंटिंग (Transaction reports printing)
- लेखा विवरण प्रिंटिंग (Accounting statements printing)
- स्प्रेड-शीट प्रिंटिंग (Spread-sheet printing)
- बहु-प्रतिलिपि दस्तावेज़ प्रिंटिंग (Multiple-copy documents printing)
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर और लाइन प्रिंटर में क्या अंतर है ?-[Difference between dot matrix printer and line printer in hindi ?
जैसा की ऊपर आपको बताया गया है की इम्पैक्ट प्रिंटर दो प्रकार के होते है | पहला करैक्टर प्रिंटर तथा दूसरा लाइन प्रिंटर डॉट मैट्रिक्स एक करैक्टर प्रिंटर के है जो एक समय पर सिर्फ एक करैक्टर को प्रिंट कर सकता है |
वही एक लाइन प्रिंटर पूरा लाइन को साथ एक समय पर प्रिंट कर सकता है | लाइन प्रिंटर तीन प्रकार के होते है | Drum Printer, Chain Printer तथा Band Printer लाइन प्रिंटर की स्पीड को LPM (Lines Per Minute) में मापा जाता है | इस प्रिंटर की गति कही न है एक डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर से ज्यादा होता है |
अन्य प्रिंटर के तुलना में लाइन प्रिंटर कम कीमत में उच्च गति के साथ प्रिंट करने में सक्षम है | हालाँकि इसे लेजर प्रिंटर के द्वारा रिप्लेस कर दिया गया है |
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर और लेजर प्रिंटर के बीच अंतर -[Difference between Dot matrix printer and Laser printer in Hindi]
आइए जानते है की डॉट मैट्रिक्स और लेजर प्रिंटर के बीच मुख्य अंतर कौन-कौन से है |
- डॉट मैट्रिक्स एक करैक्टर इम्पैक्ट प्रिंटर है जो मुद्रण करने के लिए पेपर के ऊपर प्रभाव डालता है | वही लेजर प्रिंटर एक नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर है | जो पेपर पर बिना प्रभाव डाले मुद्रण करता है |
- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर एक समय पर एक करैक्टर को प्रिंट कर सकता है वही लेजर प्रिंटर पेज प्रिंटर होता है जो जो बिना रुके एक बार में एक पूरा पेज प्रिंट कर सकता है |
- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर धीमी गति वाले होते है | वही लेजर प्रिंटर तीव्र गति वाले प्रिंटर होते है |
- लेजर प्रिंटर को डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर के तुलना में अधिक बिजली की आवश्यकता होती है |
- लेजर प्रिंटर उच्च गुणवत्ता वाले प्रिंटर है जो एक हाई क्वालिटी की प्रिंट करता है | वही डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर एक निम्न गुणवत्ता वाले प्रिंटर होते है | इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं होती है |
निष्कर्ष :-
dot matrix printer in hindi के इस लेख मैंने निम्नलिखित विषयों के ऊपर चर्चा किया जैसे की प्रिंटर क्या है ?, प्रिंटर कितने प्रकार के होते है ?, इम्पैक्ट प्रिंटर क्या है ?, नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर क्या होता है ?, इम्पैक्ट प्रिंटर के प्रकार, डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर क्या है ?, डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर के प्रकार एवं डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों के ऊपर चर्चा किया |
आशा करते है आपके लिए या पोस्ट उपयोगी सवित हो | हमेशा बेहतर से बेहतर करने की कोशिश करता हूँ | ताकि आप तक सही जानकारी पहुँचे इस पोस्ट में कुछ कमियाँ है तो आप मुझें जरुर बताये | हमें बहुत ख़ुशी होगी मैं उसे ठीक करने की कोशिश करूँगा |
FAQs
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का दूसरा नाम क्या है ?
उत्तर :- इसे दुसरे शब्दों में हम इम्पैक्ट प्रिंटर कह सकते है |
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर इम्पैक्ट प्रिंटर है या नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर है ?
उत्तर :- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर एक इम्पैक्ट प्रिंटर है |
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर किसका उदाहरण है ?
उत्तर :-डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर इम्पैक्ट प्रिंटर का उदाहरण है |
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर में कितने पिन होते हैं?
उत्तर :- 9 पिन से लेकर 24 पिन तक होते है |
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर ऑपरेटिंग सिस्टम 8 के साथ काम करता है ?
उत्तर :-हाँ
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर में USB पोर्ट होता है?
उत्तर :- हाँ इस प्रिंटर में Parallel Port के साथ–साथ USB पोर्ट भी होता है |
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर विंडोज 10 को सपोर्ट करता है ?
उत्तर :- हाँ
क्या मैं फार्मा चालान बिलिंग(pharma invoice billing) के लिए इस प्रिंटर का उपयोग कर सकता हूँ |
उत्तर :- हाँ
क्या यह एंड्रॉइड ओएस(Android OS) के लिए काम करता है ।
उत्तर :- हाँ
क्या मैं चेक प्रिंट करने के लिए इस प्रिंटर का उपयोग कर सकता हूँ ?
उत्तर :- हाँ
क्या डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर को रिफिल करने की आवश्यकता होती है ?
उत्तर :- नहीं आप इस प्रिंटर को रिफिल नहीं करा सकते है | सिर्फ रिबन बदलने की आवश्यकता होती है |
क्या मैं इस प्रिंटर का उपयोग A4 पेज को प्रिंट करने के लिए कर सकता हूँ ?
उत्तर :- हाँ
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर 9 पिन तथा 24 पिन का होता है ?
उत्तर :-हाँ
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर कौन सा प्रिंटर है ?
उत्तर :- यह एक करैक्टर इम्पैक्ट प्रिंटर है |