इस लेख को हमने नाम दिया है थर्मल प्रिंटर इन हिन्दी (Thermal printer in hindi ) थर्मल प्रिंटिंग गैर-प्रभाव मुद्रण (Non-impact printing) में एक अनूठी (Unique) नई अवधारणा (Idea) है |
व्यक्तिगत और व्यावसायिक उपयोग में थर्मल प्रिंटिंग का उपयोग काफी बढ़ गया है। इस लेख में आप जानेंगे की थर्मल प्रिंटर क्या है ? तथा इसके विशेषता और इसके प्रकार को भी जानेंगे |
लेकिन उससे पहले हमलोग थर्मल प्रिंटर के इस लेख में उपयोग होने वाले कुछ शब्दावली को जानेंगे जैसे की प्रिंटर क्या है ?,इम्पैक्ट प्रिंटर क्या है ?,नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर क्या है ? जिससे आपको थर्मल प्रिंटर को समझने में आसानी होगा |
प्रिंटर क्या है ?-Printer in hindi
प्रिंटर के प्रकार-Types of printer in hindi :-
- इम्पैक्ट प्रिंटर ( Impact Printer )
- नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर ( Non-Impact Printer )
इम्पैक्ट प्रिंटर क्या होता है ?-Impact printer in hindi
नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर क्या होता है ?-Non impact printer in hindi
- इंकजेट प्रिंटर ( Inkjet Printer )
- लेजर प्रिंटर ( Laser Printer )
- थर्मल प्रिंटर ( Thermal Printer )
थर्मल प्रिंटर क्या है ? समझें इस तकनीक को -Thermal printer in hindi
थर्मल प्रिंटिंग के प्रकार-Types of thermal printing in hindi
Direct thermal printing :-
Thermal transfer printing :-
थर्मल प्रिंटर की विशेषता-Characteristic of thermal printer in hindi
- कार्ट्रिज या रिबन की आवश्यकता नहीं होती है |
- अन्य प्रिंटर के तुलना में अधिक टिकाऊ |
- स्पष्ट प्रिंटिंग |
- चलाने में आसान होता है |
- काफी सस्ता होता है |
- किसी भी प्रकार का आवाज नहीं करता है |
- बहुत कम बिजली की खपत करता है |
- बैटरी पर भी चल सकता है |
- ब्लूटूथ ,वाई-फाई तथा वायर के माध्यम से कनेक्ट करने की सुविधा |
- आकार में बहुत छोटा होता है |
थर्मल प्रिंटर के फायदे -Thermal printer benefits in hindi
- तीव्र प्रिंटिंग गति
- कम प्रिंटिंग लागत
- रखरखाव में कम लागत
- इम्पैक्ट प्रिंटर के तुलना में बेहतर प्रिंट क्वालिटी
- कम कीमत में उपलब्ध होता है |
- पोर्टेबल होता है जिससे आप इस प्रिंटर को कही पर ले जा सकते है |
थर्मल प्रिंटर की कमियाँ-Disadvantages of thermal printer in hindi
- सिंगल कलर में प्रिंट करता है |
- प्रिंटिंग परमानेंट नहीं होता है |
- इसमें हम कई प्रकार के पेपर साइज़ पर प्रिंट नहीं करते है |
थर्मल प्रिंटर का उपयोग-Uses of thermal printer in Hindi
थर्मल पेपर क्या है ?-Thermal printer paper in hindi
थर्मल पेपर कैसे काम करता है ?-How does thermal paper work in hindi ?
प्रिंटिंग स्पीड क्या होता है ?-What is Printing Speed in Hindi ?
- Character Per Second (CPS) :-ये वैसे प्रिंटर होते है जो एक बार में सिर्फ एक चरित्र को प्रिंटर करने में सक्षम हो |
- Line Per Minute (LPM) :- इस तरह के प्रिंटर एक बार में पुरे लाइन को प्रिंटर करता है |
- Pages Per Minute (PPM) :- इस प्रकार के प्रिंटर एक बार में पुरे पेज को प्रिंट कर सकता है |
इंकजेट प्रिंटर तथा थर्मल प्रिंटर के बीच अंतर-Difference Between Inkjet Printer and Thermal Printer in hindi
- थर्मल प्रिंटर सस्ता होता है वही इंकजेट प्रिंटर महँगा होता है |
- थर्मल प्रिंटर कई साइज़ के पेपर को सपोर्ट नहीं करता है वही इंकजेट प्रिंटर कई प्रकार के पेपर साइज़ को सपोर्ट करता है |
- थर्मल प्रिंटर एक सामान्य पेपर पर प्रिंट नहीं कर सकता है वही इंकजेट प्रिंटर कई प्रकार के पेपर पर प्रिंट कर सकता है |
- थर्मल प्रिंटर कम बिजली की खपत करता है तथा बैटरी पर भी चलता है | वही इंकजेट प्रिंटर थर्मल प्रिंटर से अधिक बिजली की खपत करता है तथा इसे बैटरी पर नहीं चलाया जा सकता है |
- थर्मल प्रिंटर केवल एक कलर में प्रिंट कर सकता है इंकजेट प्रिंटर अनेको रंगों में प्रिंट कर सकता है |
- थर्मल प्रिंटर छोटे आकार का प्रिंटर होता है वही इंकजेट प्रिंटर बड़े आकार का होता है |
निष्कर्ष :-
FAQs
सबसे तेज प्रिंटर कौन सा होता है ?
उत्तर :- लेजर प्रिंटर
क्या थर्मल प्रिंटर में इंक डलती है ?
उत्तर :- नहीं इस प्रिंटर के पेपर पर गर्मी का इस्तेमाल करके प्रिंट किया जाता है |
सबसे सस्ता प्रिंटर कौन सा होता है ?
उत्तर :- थर्मल प्रिंटर
प्रिंटर कौन सा डिवाइस है ?
उत्तर :- प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस होता है।
क्या थर्मल प्रिंटर स्टिकर प्रिंट कर सकते हैं ?
उत्तर :- हाँ
क्या थर्मल प्रिंटर स्पष्ट लेबल पर प्रिंट कर सकते हैं ?
उत्तर :- हाँ थर्मल प्रिंटर स्पष्ट रूप से लेबल पर प्रिंट कर सकते हैं।
क्या थर्मल प्रिंटर सफेद प्रिंट कर सकते हैं ?
उत्तर :- नहीं तकनीकी रूप से थर्मल प्रिंटर सफ़ेद प्रिंट नहीं कर सकते हैं।
प्रिंटर के जनक कौन है ?
उत्तर :- जोहान्स गुटेनबर्ग (Johannes Gutenberg)
क्या थर्मल प्रिंटर रिबन का उपयोग करते हैं ?
उत्तर :- हाँ थर्मल प्रिंटर में रिबन का उपयोग प्रयुक्त थर्मल प्रिंटिंग तकनीक के प्रकार पर निर्भर करता है। एक थर्मल ट्रांसफर प्रिंटर को एक रिबन की आवश्यकता होती है जबकि डायरेक्ट थर्मल प्रिंटर के लिए नहीं।
क्या आप थर्मल प्रिंटिंग के लिए सामान्य पेपर का उपयोग कर सकते हैं ?
उत्तर :- नहीं
क्या थर्मल प्रिंटर से कैंसर होता है ?
उत्तर :- इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है | कि थर्मल प्रिंटर से कैंसर होता है।
थर्मल प्रिंटर इम्पैक्ट है या नॉन-इम्पैक्ट ?
उत्तर :- थर्मल प्रिंटर नॉन इम्पैक्ट वाले प्रिंटर हैं जिसका अर्थ है कि वे छवि बनाने के लिए प्रिंट मीडिया पर किसी भी प्रकार के भौतिक रूप से प्रहार नहीं करते हैं।
थर्मल प्रिंटर कितने रंगों में प्रिंट कर सकता है ?
उत्तर :- एक थर्मल प्रिंटर जो रंग प्रिंट कर सकता है वह प्रिंटिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले रिबन के रंग पर निर्भर करता है।
क्या थर्मल प्रिंटिंग वाटरप्रूफ है ?
उत्तर :- नहीं
क्या थर्मल प्रिंटर खराब हो जाते हैं ?
उत्तर :- हाँ किसी भी अन्य मशीनरी की तरह थर्मल प्रिंटर भी समय के साथ टूट-फूट जाता है | यह विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे उपयोग, रखरखाव और संचालन इत्यादि |