प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नेस कैसे शरू करें ?-PRINTING PRESS KA BUSINESS KAISE SHURU KARE

DEEPCHAND KUMAR
1
प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नेस कैसे शरू करें ?-PRINTING PRESS KA BUSINESS KAISE SHURU KARE ?

दोस्तों अभी के समय में बहुत सारें लोग नौकरी करने के वजह खुद का स्टार्टअप या बिज़नेस करना पसंद करते है | लेकिन किसी भी बिज़नस को शरू करने के लिए बहुत सारे रुपयों की आवश्यकता होती है |
 जो की बहुत सारें लोगो के पास नहीं होता है जिसके करना उनका बिज़नेस करने का सपना एक सपना बन कर ही रह जाता है | 
लेकिन आज में आपलोगों को पूरा प्रोसेस बताऊंगा की आप सभी लोग कम से कम इन्वेस्टमेंट में अपना खुद का प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नेस कैसे शरू कर सकते है | 

मैं बहुत सारे लोगों को देखता हूँ की की एक छोटा सा ऑफिस डालकर कुछ छोटे-छोटे मशीन लेकर अपना प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नेस चला रहे है | तो चलिए जानते है की PRINTING PRESS KA BUSINESS KAISE SHURU KAR SAKTE HAI ?
is image me printing technology ko photo ke madhyam se dikhya gaya hai jaise ki digital printing,offset printing, screen printing, flex printing, graphic designing


प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस शरू करने के लिए जरुरी स्किल क्या है ?

अगर आपके पास एक से दो लाख रुपया है तो आप इस बिज़नस को शरू कर सकते है | लेकिन उसके लिए आपको डेस्कटॉप पब्लिशिंग या ग्राफ़िक डिजाइनिंग तथा हिंदी ,एवमं अंग्रेजी को थोरी बहुत टाइपिंग आनी चाहिए |

अगर ये स्किल आपके पास नहीं तो आप इस स्किल को तीन से छः महीने के अन्दर ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप छः महीने में सीखते है या एक साल में सिख सकते है ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप इस स्किल को सिखने में कितना वक़्त देते है |

अगर आप ३ से ५ घंटा इसे सिखने के लिए रोज प्रक्टिक्स करते है तो आप एक महीने में टाइपिंग ठीक-ठाक सिख जायेंगे उसके बाद DTP कोर्स २ से तीन महीने का होता उसे भी आप आसानी से कर सकते है | 
ये सब सिखने के बाद आप अपने शहर या किसी दुसरे शहर में जाकर २ से ३ महीने किसी प्रेस में काम जरुर से जरुर करे इससे होगा ये की आप सिख पाएंगे की प्रेस में कैसे काम होता है और किस प्रिंटिंग का कितन चार्ज किया जाता है | किसी कस्टमर के साथ कैसे बात किया जाता है | 

अगर आप इन सभी चीजों को पूरा तरह से सिख लेते है तो अब बारी आता है खुद का बिज़नेस शरू करने का इसके लिए आप अपने मार्केट में एक दुकान किराये पर ले |

कम से कम पैसे में प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस खोलने का तरीका 

अगर आप अपने मार्केट में दुकान किराये पर ले लिए है तो आपका पहला इन्वेस्टमेंट 2 लाख के आसपास रहेगा इसमें आप एक कंप्यूटर ,एक प्रिंटर,इन्टरनेट , बिजली कनेक्शन ,इन्वर्टर , फर्नीचर आदि के ऊपर खर्च होगा | 

इस मोडल के बिज़नस में आप कस्टमर के डिजाईन को आप खुद अपने शॉप पर खुद से डिजाईन तैयार करेंगे एक बार डिजाईन बन जाने के बाद आप कस्टमर कुछ रुपया जमा करवा लेंगे और उसे एक दो घंटे बाद आने के लिए बोल देंगे |
 
अब उस डिजाईन को अपने शहर के बड़े प्रेस वाले को भेज कर प्रिंटिंग , बाइंडिंग , आदि का कार्य करवा कर कस्टमर को डेलेवर कर देना है | 

इसके लिए आप बड़े प्रिंटिंग प्रेस वालें से पहले ही बात कर ले की मैं एक प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नेस शरू कर रहे है आप हमें रेट चार्ट दे -दे | इस तरह आपका बिज़नेस शरू हो जायेगा उसके बाद जैसे -जैसे आपके पास रुपया होता जाये आप अपना मशीन लगाते जाये | 

सबसे सस्ता प्रिंटिंग मेथड-The Cheapest Printing Method. 

आप अपने प्रिंट प्रेस में स्क्रीन प्रिंटिंग का काम खुद से कर सकते है २ से चार हजार में इसका पूरा सेटअप आ जाता है | स्क्रीन प्रिंटिंग से ही शादी का कार्ड प्रिंट होता है | इससे आप बहुत सारे चीजों पर प्रिंट कर सकते है | जैसे शादी कार्ड ,टी-शर्ट , लेनयार्ड , लैटर पैड , आदि छापने के लिए तो आप स्क्रीन प्रिंटिंग से बहुत सारें चीजो को छाप सकते है | 

लेकिन बड़े मात्रा में छापना इससे थोड़ा मुस्किल हो जाता है ऊपर से एक बार में आप एक ही कलर प्रिंट कर सकते है | लेकिन शादी कार्ड के बेस्ट है आप खुद से भी शादी कार्ड छाप सकते है | स्क्रीन प्रिंटिंग को आप यूट्यूब से आसानी से सिख सकते है | बस कुछ अभ्यास करना पड़ेगा शरू में गड़बड़ होगा धीरे -धीरे आप अच्छे से सिख जायेंगे |
 
अगला पोस्ट में बताऊँगा प्रिंटिंग के अलग -अलग प्रकार और किस मशीन को खरीदने में कितना लागत है | तो आप मेरे ब्लॉग को अभी बुक मार्क करे प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े और जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते है | 

निष्कर्ष 

इस लेख के माध्यम से आपने जाना की PRINTING PRESS KA BUSINESS KAM RUPYA ME KAISE SHURU KAR SAKTE HAI ?



एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें