स्क्रीन प्रिंटिंग क्या है ?- SCREEN PRINTING KYA HAI
इसके माध्यम से हमलोग कपड़ा , कागज , प्लास्टिक , मेटल , ग्लास आदि जगहों पर आसानी से प्रिंट कर सकते है जो इसे बहुत ही लचीला प्रिंटिंग तकनीक बनाता है |
इस तकनीक में एक आयताकार लकड़ी के फ्रेम में पोलिस्टर या सिल्क से बना कपडा जिसे मेश भी कहा जाता है को फीट करके प्रिंट किए जाने वाले मेटर या कंटेंट को कम्प्यूटर में डिजाईन करके बटर पेपर या ट्रेसिंग पेपर पर लेजर प्रिंटर से प्रिंट करके पेपर के माध्यम से स्क्रीन में प्रिंट किए जाने वाले कंटेंट को खोला जाता है |
उसके बाद स्क्रीन के ऊपर कलर को रख कर स्टेपर के माध्यम से थोड़ा प्रेससर लगा का किसी भी मीडिया या सरफेस पर प्रिंट किया जाता है |
यह प्रिंटिंग तकनीक काफी पुराना है और अभी तक काफी लोकप्रिय बना हुआ है | यह तकनीक शादी कार्ड , टी - शर्ट, टेक्सटाइल आदि के लिए काफी लोकप्रिय बना हुआ है | जहाँ कोई अन्य प्रिंटिंग तकनीक से प्रिंट नहीं होता है वहाँ स्क्रीन प्रिंटिंग काम में आता है |
स्क्रीन प्रिंटिंग Capillary Tubes Principles पर आधारित है जिसमे इंक को थोड़ा प्रेसर लगाकर छिद्र के माध्यम से किसी भी सरफेस पर गुजारा जाता है |
लाइट सेंसिटिव इमल्शन (Light Sensitive Emulsion) / फोटो इमल्शन (Photo Emulsion) जो ग्रीन कलर का होता है जिसका कोटिंग स्क्रीन पर किया जाता है | उसके बाद उसे सुखा दिया जाता है | सूखने दे बाद स्क्रीन पर इमेज एरिया और नॉन इमेज एरिया को निश्चित करने के लिए बटर पेपर पर लेजर प्रिंटर से प्रिंट किए गए ब्लैक कलर इमेज एरिया जो Anti UV Rays जो UV Rays को आर- पार नही होने देता है |
उसे लाइट सेंसिटिव इमल्शन (Light Sensitive Emulsion) से कोटिंग किए गए फ्रेम पर रख कर लाइट पास किया जाता है | जो नॉन इमेज एरिया होता हो वो कठोर हो जाता है जो इमेज एरिया होता है उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है वो पानी से धोने से धुल जाता है और जो इमेज एरिया होता है वहाँ छिद्र बन जाता है जिसके ऊपर हम कलर रख का प्रेस करते है तो कलर आर- पार हो जाता है |
स्क्रीन प्रिंटिंग में उपयोग होने वाला जरुरी सामग्री
- SUPER COTE / SONA COTE
- STAPPER / Squeegee
- BUTTER PAPER
- DICHROMATE
- NITRO ( इंक को पतला करने के लिए उपयोग किया जाता है |)
- PVC COLOR
- TAPE ( 2 INCH)
- SCALE
- PLASTIC CONTAINER
- CLAMP
- NUTS & BOLTS
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से आपने जाना की SCREEN PRINTING KYA HAI और इसे करने के लिए कौन कौन से सामग्री लगता है | अगर इससे जुड़े कोई सवाल है तो एक कमेंट जरुर करें जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा |