डिजिटल प्रिंटिंग क्या है ?-Digital Printing Kya Hai ?

DEEPCHAND KUMAR
0

डिजिटल प्रिंटिंग क्या है ?-Digital Printing Kya Hai ?

डिजिटल प्रिंटिंग सबसे आधुनिक प्रिंटिंग तकनीक है इस प्रिंटिग तकनीक में कोई भी व्यक्ति आसानी से प्रिंट कर सकता है | इस प्रिंटिंग में कोई CTP प्लेट ,मास्टर ,या स्क्रीन बनाने की जरुरत नहीं होता है | इस तकनीक में किसी भी डिजाईन या डॉक्यूमेंट को डायरेक्ट कंप्यूटर से प्रिंट कमांड के माध्यम से प्रिंट कर सकते है | 
is image me digital printer ka images ka images dikhya gaya hai

toc

डिजिटल प्रिंटिंग का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ किया जाता है ?

  • विजिटिंग कार्ड प्रिंटिंग 
  • इनविटेशन कार्ड प्रिंटिंग 
  • ब्रोशर प्रिंटिंग के लिए 
  • फ्लायर प्रिंटिंग 
  • फोटो प्रिंटिंग के लिए 
  • लेबल और स्टीकर प्रिंटिंग के लिए 
  • कपड़ो के ऊपर प्रिंटिंग के लिए 
  • मल्टीकलर पोस्टर प्रिंटिंग के लिए 
  • शादी कार्ड के प्रिंटिंग के लिए 
  • बिल बुक प्रिंटिंग 
  • ID कार्ड प्रिंटिंग के लिए 
  • पम्फलेट प्रिंटिंग 

डिजिटल प्रिंटिंग की मुख्य विशेषता 

  1. ऑफसेट प्रिंटिंग मशीन में CTP प्लेट या मास्टर के माध्यम से प्रिंटिंग होता है | वही स्क्रीन प्रिंटिग में स्क्रीन बनने का लम्बा झंझट होता है लेकिन डिजिटल प्रिंटिंग में ऐसा कुछ नहीं होता है | इसमें आप डायरेक्ट प्रिंट दे सकते है |
  2. कम प्रिंटिंग के सस्ता और अच्छा विकल्प है |
  3. ऑफसेट प्रिंटिंग में पेज पर अलग-अलग पेज नंबर प्रिंट नहीं कर सकते है लेकिन डिजिटल प्रिंटर के माध्यम से अलग-अलग पेज को अलग -अलग डिजाईन में प्रिंट कर सकते है | लेकिन ऑफसेट प्रिंटिंग में एक बार CTP प्लेट बनने के बाद उसमे कुछ अलग प्रिंट नहीं कर सकते है |

प्रिंटिंग प्रेस के लिए लोकप्रिय डिजिटल प्रिंटिंग मशीन ब्रांड 

  • Konica Minolta
  • Xerox
  • Kyocera
  • Fujifilm
  • Epson
  • Canon

निष्कर्ष :-

आज के इस लेख में आपने जाना की Digital Printing Kya Hai ? है तथा डिजिटल प्रिंटिंग का बिज़नेस कैसे शरू कर सकते है | अगर आपलोग डिजिटल प्रिंटिंग का बिज़नेस खोलना चाहते है | जरुर खोले बहुत अच्छी बात है | अगर कोई सवाल है तो कमेंट करे में जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)