FLEX PRINTING MACHINE KYA HAI ?
Flex Printing Machine एक प्रकार का प्रिंटिंग मशीन होता है जिसका उपयोग बड़े साइज़ के बैनर , होर्डिंग , पोस्टर, साइन बोर्ड , आदि प्रिंटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है | इसका इस्तेमाल आपतौर पर विज्ञापन ( Advertising) के क्षेत्र में किया जाता है |
यह मशीन PVC Flex Sheet इज इंक की मदद से डिजाईन या टेक्स्ट को प्रिंट करता है | यह डिजाईन कंप्यूटर से तैयार किया जाता है |
मुख्य उपयोग ( Applications)
- होर्डिंग (Hoardings)
- बैनर (Banners)
- पोस्टर (Posters)
- साइन बोर्ड (Sign Boards)
- बेकलिट( Backlit for light Board)
- विनाइल (Vinyl)
- वन -वे -विज़न (ONE-WAY-VISION)
फ्लैक्स प्रिंटिंग मशीन के प्रकार (Types of flex printing machine)
- Solvent Flex Printing Machine
- Eco-Solvent Flex Printing Machine
- UV Flex Printing Machine
फ्लैक्स एक प्रकार का मीडिया होता है जिसके ऊपर प्रिंट किया जाता है | फ्लैक्स प्रिंटिंग मशीन बहुत सारी कंपनी के द्वारा बनाया जाता है लेकिन उसे लगने वाला हेड जो की किसी भी फ्लेक्स प्रिंटिंग मशीन का सबसे महत्वपूर्ण अंग या हिस्सा होता है | जो की बाज़ार में उपलब्ध कोनिका 512 (42 pl) , कोनिका 512 i (30 pl) तथा कोनिका 1024 i (30pl,13pl) प्रिंटिंग हेड का इस्तेमाल करता है | फ्लेक्स प्रिंटिंग मशीन की प्रिंटिंग एरिया 10 फीट तक होता है |
Flex Printing Machine Price in india
एक फ्लैक्स मशीन की कीमत 8 लाख से 15 लाख तक हो सकता है | यह कीमत एक अनुमान के तौर पर मैंने बताया यह इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है | यह किमत आपके जरूरत के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है |
आम तौर पर फ्लेक्स प्रिंटिंग मशीन 4 हेड के साथ आता है लेकिन आपको ज्यादा स्पीड चाहिए हो तो आप उसमे 8 हैड में लगवा सकते है इस बात पर भी कीमत निर्भर करता है | इसके अलावा प्रिंटिंग हेड के मॉडल पर भी निर्भर करता है | जैसे की 512 (42 pl) , कोनिका 512 i (30 pl) तथा कोनिका 1024 i (30pl,13pl) कोनिका 512 (42 pl) सबसे बेस मॉडल है अभी के समय में |
निष्कर्ष
इस लेख में माध्यम मैंने आपलोगों को flex printing machine kya hai की जानकारी दी है | इसके अलावा इस लेख में आपको इसके प्रकार के बारे में भी बताया गया है | अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई सवाल है हो आप में मुझे कमेंट में पूछ सकते है |
प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नेस कैसे शुरू करें ?