डाटा कम्युनिकेशन और नेटवर्किंग से आप क्या समझते है ? | Communication and networking concept in Hindi.

DEEPCHAND KUMAR
0

डाटा कम्युनिकेशन क्या है ?, नेटवर्किंग क्या है ?, डेटा संचार क्या है ?,  introduction to computer networks in hindi,डाटा कम्युनिकेशन और नेटवर्किंग से आप क्या समझते है ? | Communication and networking concept in Hindi.Communication meaning in hindi.

Table Of Content(toc)

डाटा कम्युनिकेशन और नेटवर्किंग से आप क्या समझते है ? | Communication and networking concept in Hindi.

Communication and networking concept in Hindi.

दोस्तों क्या आप जानते है की हमलोग मोबाइल या टेलीफ़ोन के माध्यम से कही दूर रह रहें व्यक्ति से बात कैसे कर पाते है | आखिर ये कम्युनिकेशन (Communication) होता कैसे है | चलिए आज हमलोग जानने की कोशिश करते है की आखिर ये  कम्युनिकेशन (Communication) क्या है ? तथा डाटा कम्युनिकेशन ( Data Communication) क्या है ? सरल शब्दों में डाटा कम्युनिकेशन के बारें में जानेंगे |

इस लेख के माध्यम से अगर आप डाटा कम्युनिकेशन के बारें में जान जाते है | तो आप एक बार कमेंट जरुर करें ताकि हमें भी पता चले की में जो लिख रहा हो उससे किसी को जानकारी मिल रही है कमेंट करने में कुछ नहीं जाता है |

कम्युनिकेशन का क्या अर्थ होता है ? (Communication meaning in hindi.)

कम्युनिकेशन का मतलब होता है | संचार , संपर्क, या आदान-प्रदान करना जैसे - जब हम मोबाइल फ़ोन से बात-चीत कर रहें होते है तो हम एक दुसरे के बीच बातों का आदान-प्रदान कर रहें होतें है |

यह प्रक्रिया कम्युनिकेशन कहलाता है | कम्युनिकेशन सामने खड़े दो आदमी के बीच मुख से भी हो सकता है ऐसा जरुरी नहीं है की मोबाइल या टेलीफ़ोन से ही सिर्फ कम्युनिकेशन होता है | मैं आशा करता हूँ की आप कम्युनिकेशन का मीनिंग हिंदी में समझ गए होंगे |

डेटा (Data) क्या है ? ( What is data in hindi ?)

डिजिटल दुनिया में डेटा शब्द का प्रयोग लोग प्रतिदिन करते है लेकिन उसका मतलब सही से किसी को पता नहीं होता है |

इस दुनिया में आपके सामने दिखने वाला हर एक चीज का कुछ न कुछ अर्थ (Meaning) होता है | उसका कुछ न कुछ वैल्यू (Value) होता है उसका कुछ न कुछ आकार होता उसका कुछ न कुछ रूप होता है | इसे ही हम डाटा कहते है | डाटा विश्‍लेषण (Analysis) के बाद ही इनफार्मेशन बनता है | जैसे की किसी मोबाइल का किमत एवं उसकी क्षमता, किसी व्यक्ति का नाम  एवं उसका जन्म तिथि इत्यादि |

इनफार्मेशन क्या है ? ( What is information in hindi ?)

डेटा को विश्‍लेषण (Analysis)  करने के बाद प्राप्त परिणाम को इनफार्मेशन कहा जाता है |

सिग्नल्स क्या होता है ? ( What is signals in hindi ?)

इलेक्ट्रिकल अथवा ऑप्टिकल फ़ॉर्मेट में इलेक्ट्रोमेग्नटिक वैब्ज को सिग्नल कहते है | जिनका प्रयोग किसी भौतिक माध्यम द्वारा डाटा प्रेषित करने के लिए किया जाता है |

डेटा संचार ( Data Communication) क्या है ? (What is data communication in hindi ?)

जब एक कंप्यूटर में दुसरे कंप्यूटर में के साथ डेटा (Data) या सुचना (Information) का आदान-प्रदान (Interchange) होता है तो उसे डेटा संचार ( Data Communication) कहते है |

कंप्यूटर डेटा (Data) सिग्नल्स (Signals) के रूप में होता है | ये सिग्नल्स तीन प्रकार के होते है |

डेटा सिग्नल्स (Data Signals) के प्रकार-( Types of data signals in hindi.)

डिजिटल सिग्नल्स ( Digital Signals) :-

डिजिटल सिग्नल्स बाइनरी नंबर (0 और 1) के रूप में कंप्यूटर में स्टोर होता है | उदाहरण -सभी प्रकार के डिजिटल कंप्यूटर ,

एनालॉग सिग्नल्स ( Analog Signals) :- 

वह सिग्नल्स जिसमे धारा या वोल्टेज (Stream) का मान समय के साथ लगातार बदलते रहता है एनालॉग सिग्नल्स कहलाता है | उदाहरण -Voltmeter,Flight Simulators,Seismometer, Analogue Clock,Speedometer,Thermometer इत्यादि |

हाइब्रिड सिग्नल्स (Hybrid Signals) :-

हाइब्रिड का मतलब होता है मिश्रित यानिकी हाइब्रिड सिग्नल्स डिजिटल सिग्नल्स और एनालॉग सिग्नल्स का सम्मलित रूप होता है | जैसे की पेट्रोल,थर्मामीटर इत्यादि |

डाटा कम्युनिकेशन के घटक क्या है ? (Components of data communication in hindi )

Sender (प्रेषक या भेजनेवाला) :-

जो व्यक्ति मैसेज को भेजने का काम करता है उसे प्रेषक कहते है |

Receiver (प्राप्तकर्ता) :-

भेजा हुआ मैसेज जिस व्यक्ति के पास आता है उसे प्राप्तकर्ता कहते है |

Transmission media (ट्रांसमिशन साधन) :-

मैसेज जिस पथ या रास्ता से प्राप्तकर्ता तक पहुँचता है उस माध्यम या रास्ता को ट्रांसमिशन मीडिया कहते है |

Protocols (प्रोटोकॉल ) :-

नियमों के समहू को प्रोटोकॉल कहा जाता है | प्रोटोकॉल के माध्यम से यह तय होता है की डेटा सेन्डर से प्राप्तकर्ता तक किस-किस तरह से पहुँचेगा | हरएक काम को करने के लिए अलग-अलग प्रोटोकॉल हो सकते है |

Information (सुचना) :-

किसी डेटा को प्रोसेसिंग करने के बाद जो उनका वैल्यू होता है उसे इनफार्मेशन कहते है |

डेटा संचार (Data Communication) के प्रकार (Types of communication in hindi.)

सिम्पलेक्स चैनल ( Simplex Channel) :-

इस चैनल के माध्यम से डेटा एक ही दिशा में प्रवाह होता है यानिकी इसमें कोई व्यक्ति डेटा को भेज सकता है लेकिन उसका जवाब प्राप्त नहीं कर सकता है |

इसको में एक उदाहरण के माध्यम से समझाने की कोशिश करता हूँ | जैसे- T.V इसमें हम डेटा को प्राप्त करते है लेकिन अगर कोई जवाब भेजना हो तो नहीं भेज सकते है |

दूसरा उदाहरण है रेडियो रेडियो में भी हम डेटा को वॉइसेस (Voices) के रूप में प्राप्त करते है | लेकिन अगर कोई रिप्लाई करना हो तो नहीं कर सकते है | में कुछ और उदाहरण देने की कोशिश करता हूँ | कीबोर्ड,माउस,साउंड इत्यादि | सिम्पलेक्स चैनल के उदाहरण है |

मुझे उम्मीद है की आप सिम्पलेक्स चैनल के बारें में जान गए होंगे |

अर्द्ध डुप्लेक्स चैनल ( Half Duplex Channel) :-

अर्द्ध डुप्लेक्स चैनल में डेटा दोनों दिशाओ में प्रवाह होता है | इसमें सेन्डर डेटा को भेज सकता है रिसीवर डेटा को प्राप्त कर सकता है तथा उस डेटा से सम्बंधित रिप्लाई भी कर सकते है |

लेकिन इस चैनल में एक समय पर एक ही दिशा में डेटा प्रवाह होता है | इसे एक उदाहरण के मध्य से समझने की कोशिश करते है | जैसे- वॉकी-टॉकी (walkie-talkies),

पूर्ण डुप्लेक्स चैनल ( Full Duplex Channel) :-

इस चैनल में डेटा का आदान-प्रदान एक ही वक्त पर दोनों दिशाओं में हो सकता है | यानिकी बिना किसी बाधा के डेटा दोनों दिशों में आदान-प्रदान कर सकता है | जैसे की टेलीफ़ोन जिसके मदद से हम एक समय पर सवाल जवाब कर सकते है |

संचार मीडिया (Communication Media) क्या है ? ( What is communication media in hindi ?)

एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर तक डेटा का आदान-प्रदान करने के लिए जिस रास्ता,पथ या माध्यम का प्रयोग किया जाता है | उसे संचार मीडिया (Communication Media) कहा जाता है |

संचार मीडिया(Communication Media) के प्रकार - ( Types of communication media in hindi.)

संचार मीडिया को दो भागों में बाँटा गया है | गाइडेड मीडिया (Guided Media) तथा अनगाइडेड ( Unguided Media)

गाइडेड मीडिया (Guided Media) क्या है ? ( What is guided media in hindi ?)

गाइडेड मीडिया को वायर (Wires) मीडिया भी कहा जाता है | इसमें डेटा सिग्नल्स को तारों (Wires) के माध्यम से प्रवाहित किया जाता है | गाइडेड मीडिया में तीन तरह के तारों (Wires) का प्रयोग किया जाता है |

ट्विस्टेड पेयर या ईथर्नेट केबल (Twisted pair or Ethernet cable) :-

यह तार आपस में उलझें हुए रहता है इसका प्रयोग ज्यादातर लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) में किया जाता है | इसमें तार के चार पेयर होता है | इसमें एक तर सभी पेयर में कॉमन होता है | इसका उपयोग टेलीफ़ोन और ईथर्नेट में किया जाता है | ये तार दो प्रकार के होते है |

Twisted pair or Ethernet cable


  • Shielded Twisted Pair (STP)
  • Unshielded Twisted Pair (UTP)

कोएक्सीयल केबल (Coaxial Cable) :-

ट्विस्टेड पेयर के मुकाबले इस वायर का गति तीव्र होता है इसका प्रयोग लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) और मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) में किया जाता है | यह केबल ताम्बा का बना होता है |इसका प्रयोग टीवी केबल तथा ईथर्नेट केबल के रूप में किया जाता है | ये दो प्रकार के होते है |

Coaxial Cable


फाइबर-ऑप्टिक केबल (Fiber-Optic Cable) :-

इस तार को एक विशेष प्रकार के ग्लास या प्लास्टिक फाइबर से बनाया जाता है | इस केबल में डेटा सिग्नल्स प्रकाश के गति से प्रवाह करता है | यह सबसे न्यू टेक्नोलॉजी है और सबसे फ़ास्ट भी है | यह थोरा महँगा भी होता है | इसकी स्पीड GBPS में होता है |

फाइबर-ऑप्टिक केबल (Fiber-Optic Cable)


अनगाइडेड मीडिया (Unguided Media) क्या है ? - ( What is unguided media in hindi ?)

इसे वायरलेस मीडिया भी कहा जाता है | इसमें डेटा का प्रवाह बिना तार के तरंगो के माध्यम से किया जाता है | अनगाइडेड मीडिया गाइडेड मीडिया के तुलना में सस्ता होता है | कुछ अनगाइडेड मीडिया के उदाहरण कुछ इस प्रकार है |

रेडियोवेब मीडिया (Radiowave Media) :-  

इसमें डेटा का प्रवाह रेडियो फ्रीक्वेंसी के माध्यम से होता है | इसकी फ्रीक्वेंसी 3 KHz से लेकर 300 GHz तक होता है | इसका उदाहरण है रेडियो , वॉकी-टॉकी (walkie-talkies), इत्यादि | इस सिग्नल्स को केच करने के लिए किसी-किसी डिवाइस में ऐन्टेना का प्रयोग भी किया जाता है |

माइक्रोवेब मीडिया (Microwave Transmission) :-

माइक्रोवेव मीडिया में एलेक्ट्रोमेग्नटिक तरंगे होती है | या रेडियोवेव के तरह ही काम करता है इसकी फ्रीक्वेंसी 300 MHz से लेकर 300 GHz तक होता है |

इन्फ्रारेडवेव मीडिया ( Infraredwave Media ) :-

इसका प्रयोग कम दुरी में किया जाता है इसकी फ्रीक्वेंसी 300 GHz से लेकर 430 THz तक होता है इसका प्रयोग ब्लूटूथ ,टीवी रिमोट इत्यादि में किया जाता है |

इंट्रापर्सनल कम्युनिकेशन क्या है ? (What is intrapersonal communication in hindi.)

जब कोई व्यक्ति किसी विषय के ऊपर मन ही मन खुद से बात करें तो उसे इंट्रापर्सनल कम्युनिकेशन कहा जाता है | जैसे- मान लीजिए आज आप किसी होटल में गए उस होटल का खाना आपको बहुत पसंद आया उसके कुछ दिन बाद आप अपने घर पर बैठे-बैठे मन ही मन सोचते है की उस दिन उस होटल का खाना बहुत पसंद आया मैं फिर से उस होटल में खाना खाने जाऊँगा | आपकी यह बात मन ही मन सोचना इंट्रापर्सनल कम्युनिकेशन है |

Communication से आप क्या समझते हैं ?

कम्युनिकेशन में डेटा या सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है | ऐसा जरुरी नहीं है की डेटा या सुचना का आदान-प्रदान कम्प्यूटरों के बीच ही होता है | कम्युनिकेशन दो व्यक्ति के बीच भी हो सकता है | जब दो व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहा है तो वह भी कम्युनिकेशन कहलाता है | जब यह आदान-प्रदान कंप्यूटर के बीच होता है तो डेटा कम्युनिकेशन कहलाता है |

कम्युनिकेशन डिवाइस से आप क्या समझते हैं समझाइए ?

कम्युनिकेशन डिवाइस एक हार्डवेयर डिवाइस होता है | जो कम्युनिकेशन करने के लिए एक माध्यम का कार्य करता है | कम्युनिकेशन तार (Wires) के माध्यम से हो या वायरलेस हो  के दोनों ही माध्यम में कम्युनिकेशन हार्डवेयर डिवाइस की आवश्यकता होती है | उदाहरण - ब्लूटूथ डिवाइस,इन्फ्रारेड डिवाइस,मोडेम,नेटवर्क कार्ड,राउटर इत्यादि हार्डवेयर डिवाइस कम्युनिकेशन करने में मददगार होता है |

डाटा कम्युनिकेशन के क्या साधन है ?

डाटा कम्युनिकेशन के दो साधन है |

  • गाइडेड मीडिया या वायर मीडिया
  • अनगाइडेड मीडिया या वायरलेस मीडिया

सेटेलाइट संचार ( Satellite Communication ) क्या है ? (What is satellite communication in hindi ?)

सेटेलाइट संचार भी डेटा आदान-प्रदान का वायरलेस माध्यम है ? इसको अन्तरिक्ष में स्थापित किया जाता है | सेटेलाइट को पृथ्वी रह रहें इंजीनिययरों और वैज्ञानिक द्वारा कन्ट्रोल किया जाता है | यह लम्बी दुरी के संचार को करने में भी सक्षम होता है |इसका प्रयोग टेलिविज़न ,मोबाइल ,इन्टरनेट आदि में होता है ?

कंप्यूटर नेटवर्क क्या हैं Network से आप क्या समझते हैं ?(What are computer networks What do you understand by network in hindi ?)

नेटवर्क दो या दो से अधिक कंप्यूटरों का समहू होता है जो आपस में वायर या वायरलेस माध्यम से जुड़े होते है | जो सूचनाओं, मल्टी मीडिया इत्यादि का आपस में आदान-प्रदान करता हो नेटवर्क कहलाता है | एक नेटवर्क को स्थापित करने के लिए कई नेटवर्किंग डिवाइस का प्रयोग किया जाता है | कुछ नेटवर्किंग डिवाइस के उदाहरण-

Repeaters
Hub

नेटवर्किंग क्या होता है ? (What is networking in hindi.)

एक नेटवर्क को बनाने के तरीके को नेटवर्किंग कहते है |

ब्लूटूथ (Bluetooth) क्या है ? (What is bluetooth in hindi ?)

ब्लूटूथ डेटा संचार का एक माध्यम है जो वायरलेस तरीके से डेटा का आदान प्रदान करने में सक्षम है इसमें रेडियोवेव के माध्यम से डेटा का आदान-प्रदान होता है | यह कम दूरी में ही डेटा है संचार करने के लिए सक्षम होता है |

Conclusion on Communication and networking concept in Hindi.

आज हमने इस लेख के माध्यम से Communication and networking concept in Hindi. के बारें में जाना | नेटवर्किंग के बारें में इस लेख में हमने सिर्फ इसका परिभाषा को समझा | लेकिन हमने नेटवर्किंग के ऊपर एक पूरी जानकारी के लेख लिखा है | आप उसे पढ़ सकते है | कम्युनिकेशन के बारें में जानकारी मिल गई होगी | अगर कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट जरुर कर कमेंट करने में कुछ नहीं जाता है |

धन्यवाद |

Related Question

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)