कंप्यूटर हार्डवेयर की माइक्रोप्रोसेसर के बारें में हिंदी में जाने । Computer hardware Ki microprocessor in Hindi

DEEPCHAND KUMAR
0

माइक्रोप्रोसेसर क्या है ?, माइक्रोप्रोसेसर का इतिहास, CPU क्या है ?, प्रोसेसर क्या है ?, Computer hardware Ki microprocessor in Hindi

Table of contents(toc)

microprocessor

Computer hardware Ki microprocessor in Hindi

दोस्तों आपका दिमाग जितना तीव्र होगा आप उतना ही तेज निर्णय (Decision) लें पाएँगे और उतना ही तेज काम को करने में सक्षम रहेंगे | तो दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है की कंप्यूटर कैसे काम करता है ? क्या कंप्यूटर का भी कोई दिमाग होता है ? या नही होता है |

तो दोस्तों में आपको बता दूँ की कंप्यूटर का भी एक दिमाग होता है | जिसे माइक्रोप्रोसेसर ( Microprocessor ),CPU या प्रोसेसर ( Processor ) इत्यादि नाम से जाना जाता है | दोस्तों में आपको बता दूँ की कंप्यूटर का दिमाग तो होता है | लेकिन इस दिमाग की कुछ कमियाँ भी होती है |

दोस्तों आज में आपलोगों को मेरी वेबसाइट Technology Narrator (टेक्नोलॉजी नैरेटर ) पर आसन और बोल-चाल के भाषा में Computer hardware Ki microprocessor in Hindi के बारें में तथा माइक्रोप्रोसेसर से सम्बंधित एवं लोग जो माइक्रोप्रोसेसर के बारें में इन्टरनेट पर जानकारी खोजतें है | उन सभी सवालों का जवाब में आपको इस लेख के माध्यम से देने जा रहा हूँ |

अगर आपको माइक्रोप्रोसेसर की यह लेख थोरा सा भी ज्ञानवर्धक  (Informative ) लगा हो तो कृपया करके आप हमें कमेंट में जरुर बताएँ | ताकि में हमेशा आपलोगों के लिए नए-नए जानकारी लता रहूँ |

माइक्रोप्रोसेसर क्या है ?-Microprocessor kya hai hindi me.

माइक्रोप्रोसेसर कंप्यूटर हार्डवेयर का एक छोटा सा हिस्सा है | जो दिखने में वर्गाकार या आयताकार चिप के तरह होता है जिसको कंप्यूटर मदरबोर्ड के ऊपर लगाया जाता है | मनुष्य के दिमाग के तरह माइक्रोप्रोसेसर भी कंप्यूटर का दिमाग होता है |जो मानव द्वारा कंप्यूटर को दिए गए निर्देशों को इनपुट के रूप में लेता है और फिर उसे कंप्यूटर की भाषा ( बाइनरी भाषा 0 ,1 ) में बदलता है | उसपर प्रोसेसिंग करता है उसके बाद आउटपुट प्रदान करता है | इसे कई नाम से पुकारा जाता है जैसे - CPU, Central Processing Unit, Processor इत्यादि |

computer ka microprocessor kaun si bhasha samajhta hai ?

कंप्यूटर का माइक्रोप्रोसेसर बाइनरी भाषा को समझता है | जो की 0 ,1 होता है यहाँ 0 का मतलब ऑफ होता है तथा 1 का मतलब ऑन होता है |  

माइक्रोप्रोसेसर का इतिहास - History of microprocessor in hindi.

पहला माइक्रोप्रोसेसर इंटेल कम्पनी में कार्यरत तीन इंजिनीयर ने मिलकर बनाया था उनका नाम Federico FagginTed Hoff  एवं Stanley Mazor है | सन 1971 में इस माइक्रोप्रोसेसर को बनाया गया था जिनका नाम Intel 4004 है जो 4 बिट का माइक्रोप्रोसेसर था | इसमें कुल 2300 ट्रांजिस्टर लगे हुए थे जिसका क्लॉक स्पीड 740 KHz था |

कंप्यूटर में हार्डवेयर क्या होता है ?-What is hardware in computer ?

हार्डवेयर प्रत्येक कंप्यूटर का ढांचा होता है | जो कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पोनेंट से बना होता है | जिसे हम अपने खुली आखों से देख सकते है तथा अपने हाथों से छू सकते है | जैसे - रैम , हार्डडिस्क , मॉनिटर , कीबोर्ड , माउस ,मदरबोर्ड , प्रिंटर , प्रोसेसर , इत्यादि कंप्यूटर हार्डवेयर है | कंप्यूटर हार्डवेयर के बिना कंप्यूटर का कोई अस्तिव नहीं है |

List any 10 hardware components in computer

सॉफ्टवेयर क्या होता है ?-What is software ?

सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज द्वारा बनाया गया बहुत सारें निर्देशों का एक संग्रह केंद्र होता है जो उपयोगकर्ताओं को कंप्यूटर से कम्यूनिकेट करने तथा उपयोगकर्ताओं द्वारा किए जाने वाले कार्यो को करने में मदद करता है | सॉफ्टवेयर को विभिन्न उद्देश्य के लिए बनाया जाता है | इसके कई प्रकार होते है | सॉफ्टवेयर के ऊपर हमने एक पूरा आर्टिकल अपने वेबसाइट पर लिख रखा है |

15 software names

  • Microsoft Office
  • Photoshop
  • Ms Paint
  • Operating System ( Microsoft Windows , Linux etc...)
  • Acrobat Reader DC
  • Web Browser (Google Chrome , Firefox , Internet Explorer , etc .....)
  • VLC media player
  • Adobe Premiere Pro
  • Adobe Lightroom
  • Adobe Illustrator
  • AnyDesk
  • CorelDRAW
  • Google Docs
  • Google Sheets
  • iTunes

प्रोसेसर के कितने भाग होते हैं ?

माइक्रोप्रोसेसर के मुख्य रूप से तीन भाग होते है |

Input/Output

ALU

Memory

माइक्रोप्रोसेसर कैसे काम करता है ? - Microprocessor kaise kaam karta hai ?

माइक्रोप्रोसेसर के कार्य करने की विधि कुछ इस प्रकार है |

Fetch :-

इस प्रक्रिया में माइक्रोप्रोसेसर मैमोरी से डेटा लेने का कार्य करता है |

Decode :-

इस प्रक्रिया में माइक्रोप्रोसेसर निर्देशों को समझने का कार्य करता है |

Execute :-

निर्देशों को डिकोड करने के बाद माइक्रोप्रोसेसर को पता चल जाता है की उसे क्या करना है | उसके ALU ( Arithmetical Logical Unit ) में उस पर प्रोसेसिंग पूरा किया जाता है |

Write Back :-

एक्सीक्यूट में इनफार्मेशन तैयार हो जाने के बाद सिस्टम बस के माध्यम से रैम मैमोरी में भेज दिया जाता है | ये भेजनें का नियम Write Back कहलाता है | और इस प्रकार हमलोग आउटपुट उपकरण के माध्यम से आउटपुट देख सकते है |

सीपीयू का चित्र

Computer hardware Ki microprocessor in Hindi


माइक्रोप्रोसेसर के विशेषता -The main features of a microprocessor in hindi.

  • आकर बहुत छोटा होता |
  • कम किमत में उपलब्ध है |
  • ये अनेक प्रकार के कार्य कर सकते है |
  • गलती होने की चांस न के बराबर होता इसलिए इसपर भरोसा किया जा सकता है |
  • इसके छोटे आकर के करना कंप्यूटर भी बहुत छोटा होता है |
  • तेज गति के साथ कार्य करता है |
  • बिजली की खपत कम करता है |
  • पहले के माइक्रोप्रोसेसर के तुलना में वर्त्तमान समय के माइक्रोप्रोसेसर बहुत कम गर्मी उत्पन्न करता है |

माइक्रोप्रोसेसर के लाभ - Advantages of microprocessor in hindi.

  • तीव्र गति के साथ प्रोसेसिंग कर सकता है |
  • आकर में छोटा होता है |
  • आसानी के साथ रखरखाव किया जा सकता है |
  • कठिन से कठिन गणितीय गणना को आसानी से कर सकता है |
  • इसके अन्दर कमी को सुधारा जा सकता है |

माइक्रोप्रोसेसर के हानि - Disadvantages of microprocessor in hindi.

  • ज्यादा समय तक काम करने से बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है |
  • इसकी प्रोसेसिंग गति डेटा के आकर पर निर्भर करता है |

माइक्रोप्रोसेसर की पीढ़ी (Generations of microprocessor in hindi.)

पहली पीढ़ी (First generation) :-

सन 1971 से लेकर सन 1972 तक में जितने भी माइक्रोप्रोसेसर आए वो सभी प्रथम पीढी के माइक्रोप्रोसेसर थे | INTEL 4004,Rockwell International PPS-4 ,INTEL 8008 इत्यादि 4 बिट आधारित माइक्रोप्रोसेसर पहली पीढ़ी के उदाहरण है |

दुसरी पीढ़ी (Second generation) :-

सन 1970 से लेकर सन 1978 तक में जितने भी माइक्रोप्रोसेसर आए वो सभी दूसरी पीढ़ी के माइक्रो प्रोसेसर थे | INTEL 8085 , Motorola 6800 और 6801 इत्यादि 8 बिट आधारित माइक्रोप्रोसेसर दुसरी पीढी के उदाहरण है |

तीसरी पीढ़ी (Third generation ) :-

सन 1979 से लेकर सन 1980 तक में जितने भी माइक्रोप्रोसेसर आए वो सभी तीसरी पीढ़ी के माइक्रोप्रोसेसर थे | INTEL 8086/80186/80286 , Motorola 68000 और 68010 इत्यादि 16 बिट आधारित माइक्रोप्रोसेसर तीसरी पीढ़ी   के उदाहरण है |

चौथी पीढ़ी (Fourth generation) :-

सन 1981 से लेकर सन 1995 तक में जितने भी माइक्रोप्रोसेसर आए वो सभी चौथी पीढ़ी के माइक्रोप्रोसेसर थे | INTEL 80386 और Mororola 68020 इत्यादि 32 बिट आधारित माइक्रोप्रोसेसर चौथी पीढ़ी के उदाहरण है |

पांचवी पीढ़ी (Fifth generation ) :-

सन 1995 से लेकर वर्त्तमान समय तक पांचवी पीढ़ी के माइक्रोप्रोसेसर चला आ रहा जो 64 पर आधारित है | जैसे -PENTIUM, Celeron, Dual Core , Core i3 , Core i5 इत्यादि |

माइक्रोप्रोसेसर के उपयोग

माइक्रोप्रोसेसर उन सभी इलेक्ट्रॉनिक्स कंप्यूटर उपकरण में उपयोग किया जाता है | जो कुछ इनपुट लेता है प्रोसेसिंग करता है और आउटपुट देता है जैसे - पर्सनल कंप्यूटर , लैपटॉप , रिमोट कन्ट्रोल ,मोबाइल ,ट्रैफिक सिग्नल में , इत्यादि उपकरण में |

CPU ka full form

CPU का अंग्रेजी में पूरा नाम Central processing unit होता है |

सबसे बढ़िया मोबाइल प्रोसेसर बनाने वाला कम्पनी कौन सा है ?

  • Qualcomm Snapdragon
  • Samsung Exynos
  • MediaTek

मोबाइल में प्रोसेसर का क्या उपयोग है ?

दोस्तों प्रोसेसर मोबाइल का हो या फिर किसी भी कंप्यूटर डिवाइस का प्रोसेसर का काम होता है | उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए इनपुट डेटा को कंप्यूटर भाषा में बदलना और उस डेटा के ऊपर प्रोसेसिंग करने के बाद आउटपुट प्रदान करना  कंप्यूटर आउटपुट प्रदान करने के लिए आउटपुट डिवाइस का सहायता लेता है | जैसे - मॉनिटर , प्रिंटर , इत्यादि |

Microprocessor में Bus क्या होता है ?-What is bus in microprocessor in hindi ?

बस निर्देशों को भेजने वाला एक रास्ता पथ या लाइन होता है |

बस के प्रकार -Types of bus in hindi.

पता बस (Address Bus) :-

डेटा किस पता से रीड होगा और किस पता पर राइट उसके लोकेशन को पता करना इसका काम होता है |

डेटा बस (Data Bus) :-

इसका काम होता है डेटा को भेजना |

नियंत्रण बस (Control Bus) :-

यह डिसीजन लेता है की डेटा को रीड (Read) करना है या राइट (Write) करना है |

इन तीनों बस को मिलकर सिस्टम ( System Bus ) बनता है |

हाइपरथ्रेडिंग क्या है ? - What is hyperthreading in hindi ?

हाइपरथ्रेडिंग एक तकनीक है इसे इंटेल कम्पनी द्वारा लाया गया था | यह एक तार्किक ( Logical ) माइक्रोप्रोसेसर होता है | वास्तविक रूप से आपके कंप्यूटर में अगर 2 कोर का प्रोसेसर लगा है | तो हाइपरथ्रेडिंग तकनीक उसे तार्किक रूप से दो कोर और बढ़ा देंगे जिससे आपका कंप्यूटर समझेगा की इस कंप्यूटर में 4 कोर का प्रोसेसर लगा हुआ है जिसे काम तेजी से होगा लेकिन आपके कंप्यूटर में 2 कोर का ही प्रोसेसर लगा हुआ है |

क्लॉक स्पीड क्या होता है ? - What is clock speed in hindi ?

क्लॉक स्पीड माइक्रोप्रोसेसर के स्पीड दर को मापने का एक तकनीक है | एक माइक्रोप्रोसेसर की स्पीड 66 MHz से लेकर 3.8 GHz तक होता है | यह दोनों माइक्रोप्रोसेसर की स्पीड को मापने का इकाई है |

MHz में M का मतलब मिलयन होता है | एक मिलयन 10 लाख  के बराबर होता है | वही Hz फ्रीक्वेंसी को दर्शाता है | अगर कोई माइक्रोप्रोसेसर की स्पीड 2 MHz है तो उस माइक्रोप्रोसेसर की प्रति सेकंड प्रोसेसिंग स्पीड 2 मिलयन होगा यानि की वह माइक्रोप्रोसेसर एक सेकंड में 2 मिलयन बार घूम सकता है |

GHz  में G का मतलब गीगा होता है जो की बिलियन के बराबर होता है | और Hz फ्रीक्वेंसी होता है | अगर कोई माइक्रोप्रोसेसर 2 GHz का होगा तो उसकी डेटा प्रोसेसिंग स्पीड प्रति सेकंड 2 बिलियन होगा | यानि की वह माइक्रोप्रोसेसर एक सेकंड में 2 बिलियन तक घूम सकता है |

1 Million = 10 Lakh

10000 lakh= 1 Billion

1 Billion = 1000 Million

प्रोसेसर बनाने वाली कम्पनियाँ कौन-कौन सी है ?

दोस्तों वर्त्तमान समय में मुख्य रूप से कंप्यूटर प्रोसेसर बनाने वाले कम्पनियाँ दो है जिनके नाम निचे निम्नलिखित रूप से है |

  • Intel
  • AMD

माइक्रोप्रोसेसर में कोर क्या है ?-What is core in microprocessor in hindi ?

माइक्रोप्रोसेसर में कोर को समझना लोगों को थोरा कठिन लगता है | इसलिए में आपको एक उदाहरण के माध्यम से कोर को समझाने की कोशिश करता है |

जिस तरह मनुष्य को काम करने के लिए दो हाथ होते है | जिससे वह किसी भी काम को आसानी से कर सकता है | आप समझने की कोशिश किजिये अगर मनुष्य को दो हाथ के जगह पर एक हाथ हो तो उसे किसी भी काम को करने में बहुत कठिनायों का सामना करना पर सकता है | एक हाथ से काम करने में बहुत समय भी लग सकता है | अब में अपने विषय पर चलता हूँ |

दोस्तों कोर मनुष्य हाथ के तरह होता है | पहले के माइक्रोप्रोसेसर सिंगल कोर हुआ करता था | लेकिन अभी के माइक्रोप्रोसेसर मल्टीकोर होते है | सिंगल कोर माइक्रोप्रोसेसर एक समय पर एक काम को ही कर सकता था | लेकिन लोग एक साथ कई काम  करना चाहते थे | जो की सिंगल कोर माइक्रोप्रोसेसर के साथ संभव नहीं था |

दोस्तों माइक्रोप्रोसेसर के अन्दर छोटे-छोटे ट्रांजिस्टर लगा होता है | पहला जो माइक्रोप्रोसेसर बना था उसमे कुल 2300 ट्रांजिस्टर लगे हुए थे | लेकिन वर्त्तमान समय में ट्रांजिस्टर का साइज़ काफी छोटा हो गया है | जिसे हम अपने खुली आखों से देख भी नहीं सकते है |

मल्टीटास्किंग करने के लिए माइक्रोप्रोसेसर चिप के अन्दर प्रोसेसिंग यूनिट को कई भागो में बाँट दिया गया | जिससे डाटा को प्रोसेसिंग करने के लिए कई रास्ते बन गए जिससे मल्टीटास्किंग करने में कोई परेशानीयों सामना नहीं करना पड़ता है | ये सब इसलिए हुआ क्यों की माइक्रोप्रोसेसर चिप के प्रोसेसिंग यूनिट को कई भागों में बाँट दिया गया | इसी को हम कोर कहा जाता है और ये सब ट्रांजिस्टर का अति सूक्ष्म होने के वजह से हुआ है |

माइक्रोप्रोसेसर में कोर का नाम - Name of core in microprocessor in hindi.

Dual Core - इस माइक्रोप्रोसेसर चिप के अन्दर दो कोर लगा होता है |

Quad Core - इस माइक्रोप्रोसेसर में चार कोर लगे होते है |

Hexa Core -  इसमें 6 कोर लगे होते है |

Octa Core - इसमें 8 कोर लगे होते है |

ये शरुआत के कुछ नाम आजकल मल्टीकोर माइक्रोप्रोसेसर आपने लगे है जिनमे कई कोर लगे होते हैं |

सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा हैं ?

एक सामान्य कार्य को करने के लिए आप Intel का i3 माइक्रोप्रोसेसर लेटेस्ट जनरेशन वाला कंप्यूटर लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर खरीद सकते है | इसमें आप फोटोशॉप , माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस , ब्राउज़र , मल्टीमीडिया सभी तरह का काम कर सकते है | अगर आप थोरा बहुत विडियो एडिटिंग करना चाहते है तो वो भी कर सकते है |

छोटे- छोटे गेम भी खेल सकते है | अगर आपको i3 माइक्रोप्रोसेसर वाला कंप्यूटर नहीं लेना है तो आप i5 का लेटेस्ट जनरेशन ले सकते है | जो लघभग-लघभग सभी काम कर सकता है |

अभी इंटेल का 11 जनरेशन वाला माइक्रोप्रोसेसर बाजार में चल रहा है | प्रोसेसर प्राइस कम ज्यादा होते रहता है इसलिए में आपको माइक्रोप्रोसेसर की किमत नहीं बता रहा हूँ | आप बाजार में या ऑनलाइन किमत पता कर सकते है |

Conclusion on Computer hardware Ki microprocessor in Hindi

दोस्तों Computer hardware Ki microprocessor in Hindi के इस लेख में हमने माइक्रोप्रोसेसर के बारें जाना की माइक्रोप्रोसेसर क्या होता है इसके विशेषता क्या | इसके लाभ तथा इसके कमियाँ को हमने जाना | क्लॉक स्पीड क्या होता है ? इस बारें में भी जाना अगर आपको यह लेख आपको पसंद आया हो तो आप हमें एक बार काममें जरुर करें और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद |

FAQs

सीपीयू आउटपुट है या इनपुट

उत्तर- CPU आउटपुट भी देता है इनपुट भी लेता है और प्रोसेसिंग भी करता है |

माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?

उत्तर- 1995 से लेकर वर्त्तमान समय में माइक्रोप्रोसेसर की पांचवी पीढ़ी  चल रहा है | इसे विस्तर से आप ऊपर समझ सकते है |

माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार कब हुआ ?

उत्तर - पहला माइक्रोप्रोसेसर 1971 में इंटेल कम्पनी द्वारा बनाया गया था जो की Intel 4004 माइक्रोप्रोसेसर था जिसमे 2300 ट्रांजिस्टर लगे हुए थे |

माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार किसने किया था ?

उत्तर - इंटेल कम्पनी के इंजिनियर Federico Faggin, Ted Hoff  एवं Stanley Mazor ने मिलकर पहला माइक्रोप्रोसेसर Intel 4004 को बनाया था |

क्या माइक्रोप्रोसेसर के बिना लैपटॉप या कंप्यूटर चल सकता है ?

उत्तर - नहीं चल सकता है | क्योंकि माइक्रोप्रोसेसर कंप्यूटर का  दिमाग होता है | 

Kya microprocessor single chip hoti hai ?

उत्तर - हाँ 

कार में माइक्रोप्रोसेसर क्या उपयोग होता है?

उत्तर - हाँ 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)